अध्यक्ष श्री शुक्ला के नेतृत्व में नगर परिषद सीतामऊ द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
सीतामऊ। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर नपं अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला के नेतृत्व में सीतामऊ नगर परिषद द्वारा 05 सितंबर गुरुवार नगर परिषद सभा हाल में सुबह 11 बजे शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया गया।नपं सभापति विवेक सोनगरा ने आयोजन में पधारने का निवेदन करते हुए कहा कि सीतामऊ नगर के सम्माननीय समस्त सेवानिवृत शिक्षकगणों, एवं शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षको से आग्रह है एवम् शिक्षको का उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा, अतः सीतामऊ नगर क्षेत्र के सम्मानिय समस्त शिक्षकगण नगर क्षेत्र के नागरिकगण, पत्रकारगण सादर आमंत्रित है। उल्लेखनीय है कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे, वे 13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक इस पद पर रहे। 5 सितम्बर 1888 को आंध्र प्रदेश के एक छोटे से शहर में जन्मे राधाकृष्णन एक प्रतिष्ठित विद्वान, दार्शनिक और राजनेता थे, जिनके प्रभाव ने भारत के शैक्षिक और राजनीतिक परिदृश्य पर गहरी छाप छोड़ी है।