मल्हारगढ़मंदसौर जिलाराजनीति

भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार नही चाहती की सोयाबीन के भाव  छः हजार रुपए कुंटल हो –  सिसोदिया 

सोयाबीन के भाव 6 हजार रुपये व अन्य मुद्दों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़  तथा धुंधड़का का प्रभावी धरना।
रैली निकाल कर नारेबाजी कर एसडीएम कार्यालय पहुंच कर राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
मल्हारगढ़।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू जी पटवारी,जिला कांग्रेस की प्रभारी श्रीमती अर्चना जी जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक विपिन जी जैन के निर्देशानुसार विधानसभा प्रत्याशी परशुरामजी सिसौदिया की उपस्थिति में 4 सितम्बर बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय काकासाहेब गाडगीळ चौराहे पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व तथा धुंधड़का ब्लाक में ब्लाक अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा के नेतृत्व  में 11 बजे से धरना देकर दोपहर 2,45 बजे रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्र परमार को सौपा
ज्ञापन का वाचन करते हुवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है,आम आदमी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। किसान, गरीब,मजदूर,व्यापारी सभी अपने आपको को ठगा सा महसूस कर रहे है।किसानों को अपनी उपज का लागत मूल्य भी नही मिल रहा है खेती किसानी घाटे का धंधा साबित होरही है स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट जस की तस लागू होना ही चाहिए किसान आज आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है वह काफी संकट में है।देश के प्रधानमंत्री मोदी जीने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने बात काफी जोर शोर से करी थी लेकिन किसान दिन प्रतिदिन कर्ज में डूबता चला जारहा है,मोदी जी को अम्बानी,अडानी की चिंता है उनका करडो, अरबो रुपयों का कर्जा माफ कर दिया मोदी जी को किसानों की चिंता नही है।
किसानों की फसले अन्य फसलों के साथ ही मुख्य फसल सोयाबीन ओने पोने दामो में बिक रही है जबकि इसका दाम 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल होना ही चाहिए।किसान सोयाबीन, उड़द की फसल पर अफलन,पिलामोजेक, इल्लियों के प्रकोप के चलते खड़ी फसल पर रोटावेटर चलाकर नष्ट कर रहा है ऐसे किसानों को न तो मुआवजा दिया जारहा है नही  बीमे की राशि  क्षेत्र में कई किसानों को उनकी बकाया बीमे की राशि भी नही मिली है।शर्मा ने यह बताया कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है महिलाएं ,बालिकाओं के साथ दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है असमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है।सड़को की हालत खस्ता है सड़क में गड्ढे है कि गद्दों में सड़क है पता ही नही चलता है, बिजली दरो में बेहताशा वृद्धि ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है बिजली के बिल उवभोक्ताओ को करंट मार रहे है।अजा,अजजा,अल्पसंख्यक वर्ग के साथ अत्याचार की घटनाये भी लगातार बढ़ रही है और न्यायालय की जगह सरकार खुद न्याय कर अपने अपने हिसाब से दंड भी देरहि है।
कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने धरने को सम्बोधित करते हुवे कहा कि भाजपा की केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की यादव सरकार अन्नदाता किसानों की मुख्य फसल सोयाबीन के भाव 6000 प्रति कुंटल नही नही होने देने चाहती है ।  सिसोदिया ने आगे कहा की क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश सरकार की उप मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जगदीश जी देवड़ा की विधानसभा में आज सबसे ज्यादा दुखी ओर परेशान अगर कोई है तो वह है हमारा अन्नदाता किसान जो सोयाबीन, ओर उड़द की फसल पर बड़े दुःखी मन से रोटावेटर चलाकर उसे नष्ट करने पर मजबूर है क्योंकि एक तरफ तो किसानों को अपनी उपज के वाजिब दाम नही मिल रहे है और दूसरी तरफ महंगाई आसमान छू रही है।सिसौदिया ने कहा कि भाजपा के अंधभक्त किसानों का अपमान करने पर आमादा है किसान महंगा खाद बीज लाकर इस लिए बोनी करता है कि उसे उपज के अच्छे पैसे मिले लेकिन जब फसल पर अफलन,इल्लियों का प्रकोप,पिलामोजेक जैसी बीमारियां लग जाती है तब खाद के लिए नही मजबूरी में उस फसल पर रोटावेटर चलता है।सरकार ऐसे किसानों को चिन्हित कर उन्हें मुआवजा व बीमे की राशि दे।
कांग्रेस नेता विजेश मालेचा ने कहा कि  क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश जी देवड़ा की विधानसभा में निर्माण कार्यो में भारी भ्र्ष्टाचार होरहा है इनके इर्द गिर्द रहने वाले लोग ठेकेदार बने हुवे है घटिया निर्माण कार्यो की शिकायत करने पर शिकायत कर्ताओ को डराया धमकाया जाता है।
कांग्रेस नेता एवं जनपद सदस्य श्यामलाल मालवीय ने कहा कि किसानो को अपनी उपज का मूल्य निर्धारण करने का अधिकार मिलना चाहिए।
जिला कांग्रेस के महामन्त्री अजित कुमठ ने कहा कि क्षेत्र में बिजली के बढते बिलो से गरीब एवं मध्यमवर्गीय लोग परेशान है विधुत वितरण कम्पनी पठानी वसूली तत्काल बंद करे।
धरने को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, मध्यप्रदेश असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह शक्तावत,वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहनलाल गुप्ता,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष लियाकत मेव, फकीरचंद गुर्जर,महामन्त्री रामचन्द्र करुण,सलीम मंसूरी, शिव नारायण मेहता,राजकुमार धनगर, याकूब मंसूरी, सचिव अरविंद सोनी,प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामन्त्री वरदीचंद पंवार,,पुष्पा डांगी,किशनलाल चौहान,पवन पाटीदार, किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाटीदार नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप यादव,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया,बलवन्त पाटीदार,गोपाल भारती आदि ने भी सम्बोधित किया
दो मिनिट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
ज्ञापन के पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनो ने तहसील कार्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के पिताजी श्री पूनम जी यादव के निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मल्हारगढ़ में संचालन जिला कांग्रेस के महामन्त्री बाबुखा मेवाती  और बड़वन में ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राम लक्ष्मण धाकड़ ने किया आभार नगर कांग्रेस अध्यक्ष कोहिनूर मेव ने माना इस मौके पर जिला कांग्रेस की सचिव अनिता खोखर,नागेश्वर चौहान, ,नप के पूर्व अध्यक्ष चौथमल गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह सूरी ,कमल परसिंधिया,नेता प्रतिपक्ष सरफराज मेव, मंडलम अध्यक्ष सर्व श्री रणजीत धाकड़, लक्ष्मण सिंह पंवार, आशाराम कुमावत, बहादुर सिंह  गुर्जर, मंगलेश पाटीदार, पंकज धाकड़, जीवन चौहान,सोहन लाल धाकड़, भेरूलाल भवैया, राजू गुर्जर,  नप के पूर्व उपाध्यक्ष यूसुफ मेव,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या,विष्णु फरक्या, शिवनारायण व्रतीया, गोपाल बागरी, रामनारायण मालवीय,मांगीलाल सोलंकी,डॉ रोशन पठान,दीनदयाल,,मंडलम अध्यक्ष किशोर उणियारा, कैलाश बंगारिया,अनिल मुलासिया,राजेन्द्र सिंह चंगेरी, मुकेश कुमावत,नेमीचंद डाका,पार्षद बाबू भाई मंसूरी, अशोक कोहली खुमान सिंह सोनगरा,राहुल डांगी,दिलीप मुंगड,कमलेश जाट, राहुल धनगर,पंकज बोराना,भेरूलाल पप्पू गुर्जर,अनिल गुर्जर,सागर सिंह रिंच्छा,नागुलाल लालजी,अनवर मंसूरी,विपिन तिवारी,मानसिंह चौहान पामाखेड़ा,,सुरेंद्र सिंह शक्तावत,आशीष पाटीदार, सुनील भगत,रामनिवास,कंवरलाल भगत,पूर्व सरपंच रामेश्वर पाटीदार,किशोर टेलर कनघट्टी,पूर्व जनपद सदस्य परशराम पाटीदार निनोरा,गोरधनलाल पंवार,किशन, नागूसिंह शक्तावत,रितेश शर्मा,सूरजमल,रामप्रसाद राठोर,भवरलाल कारपेंटर,सुधीर शर्मा,दीपक शर्मा,अर्जुन सांखला,डॉ शौकीन सोलंकी,सुरेश पाटीदार, नाथूलाल पाटीदार काचरिया बद्रीलाल धनगर,अर्जुनसिंह पंवार,कैलाश नायक,बाबूलाल पंवार,खुमान सिंह पंवार पामाखेड़ा,प्रहलाद सिंह चौहान,महेश चौहान,कैलाश पडियार,जमना शंकर चौहान,मूलचंद, जगन्नाथ,राधेश्याम चौहान, राजमल प्रजापत,रियाज हुसैन,अमानत पठान,अंकित अग्रवाल,अनिक,बड़ी संख्या में किसान व कांग्रेसजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}