मध्यप्रदेश लखेरा महासभा ने कर्नाटक राज्यपाल गहलोत से लाख कला बोर्ड गठन की मांग की,

*********************************
नीमच 21 मार्च 2023 (केबीसी न्यूज़) मध्य प्रदेश लखेरा महासभा के तत्वावधान में लखेरा समाज का प्रतिनिधिमंडल ने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से भेंट की और मध्यप्रदेश में लाख हस्तशिल्प उद्यमशील गुण जीवन यापन कर विषम परिस्थिति में धैर्य रखने वाले लखेरा समाज के उत्थान के लिए लखेरा समाज का लाख कला बोर्ड के गठन एवं विश्वकर्मा योजना में शामिल करने की मांग की।
लखेरा समाज के संगठन मंत्री मनोहर लखेरा, जगदीश चौहान नागदा, द्वारा साफा एवं प्रदेश अध्यक्ष लक्षकार बालकृष्ण सोलंकी द्वारा अंग वस्त्र दुपट्टा पहना कर अभिनंदन कियागया। इस अवसर पर मंदसौर अध्यक्ष दिनेश सोलंकी ,नीमच अध्यक्ष किशोर चौहान, सुरेश
बागड़ी द्वारा महामाया भादवा माता की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।प्रतिनिधिमंडल में रतलाम मंदसौर नीमच इंदौर उज्जैन एवं नागदा के समाज जनउपस्थित थे। क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक से भेंटकर जिला व तहसील में सामाजिक वशैक्षणिक गतिविधियों के सुव्यवस्थित संचालन हेतु छात्रावास सामुदायिक भवन केलिए आवश्यक भूखंड आवंटन की स्वीकृति की मांग भी की गई । पश्चात मध्य प्रदेशइकाई की एक आवश्यक चेना माता कुशला माता मंदिर नागदा जंक्शन में एक आवश्यक प्रादेशिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाबूलाल शिवग-सजय़ ने कहा कि समाज को नुकसान पहुंचाने की नियत से असामाजिक तत्व मोबाइल इंटरनेट फेसबुक के माध्यम से दुष्चक्र चला रहे है इसलिए सभी माता पिता और परिवार जन बच्चों की शिक्षा स्कूलकोचिंग जाने के समय आवागमन के मार्ग और मोबाइल का उपयोग कैसे करने, स्कूल जाने के समय , आदि विषयों पर सजग रहकर बच्चों के जीवन यापन का ध्यान रखना चाहिए।कोषाध्यक्ष महावीर सुखेड़ा ने कहा कि समाज विकास के लिए बच्चों को संस्कार व्यवहारिक ज्ञान और पुरुषार्थी आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान करना चाहिए।सीमित समयावधि में समाज को संगठित करने और सक्रियता बट़ाने के लिए किए गए प्रयास को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सचिव जितेंद्र पवार इंदौर एवं कोषाध्यक्ष महावीर चौहान सुखेड़ा की अनुशंसा पर युवा जगदीश चौहान और व्याख्याता उदय सिंह उज्जैन को प्रदेश अध्यक्ष बीके सोलंकी द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी में सम्मिलित कर उपाध्यक्ष पद का दायित्व प्रदान कर सम्मानित किया गया।बैठक में परिचय सम्मेलन समूह विवाह हेतु कार्य योजना बनाने और प्राप्त सुझावों के प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में कार्यकारिणी की जनरल आम सभा का आयोजन शीघ्र करने का प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर किशोर चौहान, लखेरा समाज प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण सोलंकी जितेंद्र सिंह पवार इंदौर, महावीर सोलंकी सुखेड़ा, सुरेश बागड़ी नीमच ,रेवाशंकर ,मनोहर लाल वाड़ेला,राजेश परिहार, रमेश बागड़ी ,मंदसौर गोवर्धन लाल, बद्रीलाल ,रमेश वडाला,जितेंद्र सोलंकी, पियूष चौहान नागदा, आदि बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित
थे।