एक पौधा मां के नाम के तहत कन्या स्कूल परिसर में सरपंच डाबी के अतिथि में किया वृक्षारोपण
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर एक पोधा मां के नाम के तहत हायर सेकेंडरी कन्या शाला में वृक्षारोपण काचरीया नो के सरपंच राजेंद्र कुमार ङाबी के मुख्य अतिथि में किए गए जिसमें सीताफल जामफल निम आवला पीपल सहित अन्य प्रजाति के पौधों का वृक्षारोपण किया गया विद्यालय के प्राचार्य सदाशिव पांडीया कचरीया नो पंचायत के सरपंच राज कुमार डाबी श्रीमती ललिता सावरीया के एल राठौर दिनेश चौहान विजय शर्मा वी एस चौहान जीएस ईरवाल ममता विजय वर्गी श्रीमती संतोष वर्मा श्रीमती अनुषा हंसवाला श्रीमती रेखा श्री मनीष पोरवाल श्रीमती संगीता पाटीदार श्रीमती प्रेमलता पवार महेश सोलंकी एवं कन्या शाला स्टाफ सभी सदस्य उपस्थित के सभी एव छात्राओं ने एक पोधा मा के नाम तहत लगाये सभी पौधे।
सरपंच राजू भाई ङाबी ने उपलब्ध करवाये और सभी को शपथ दिलवाई की हम इन पौधों को बङा करेंगे देखरेख करेंगे ताकि आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन अच्छी मिले।