क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 27 फ़रवरी 2023 सोमवार का राशिफल

==============0000=============
क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 27 फ़रवरी 2023 सोमवार का राशिफल
ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720
=====================
मेष » आज का दिन आपके लिए ठीक है। एच्छीक कार्यों में सफलता मिल सकती हैं। सोचे हुए पुराने काम शुरू करें, फायदा हो सकता है।
====================
वृषभ: आज आपको व्यवसायिक योजनाएं सफल होंगी। यात्राएं लाभप्रद रहेगी। किसी विशेष मामले में मन अति विचलित हो सकता है।
======================
मिथुन »आज आर्थिक लाभ हो सकता है। पारिवारिक सुखों की प्राप्ति होगी। वाणी पर लगाम रखे, आपके कारण किसी का नुकसान हो सकता है। गुरु कृपा प्राप्त होगी ।
=====================
कर्क » आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं। आपकी महत्वाकांक्षा बढी हुई रहेगी। जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा।
=========.==============
सिंह » आज फिजूल खर्च के लिए हाथ ढीला रहेगा। अचानक धन लाभ हो सकता है। खान- पान का विशेषकर ध्यान रखे। आज कोई नया कार्य करने से बचे।
======================
कन्या » आज आप कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं। मेहनत पूरी करें। कार्यक्षेत्र में आर्थिक लाभ सम्भव है। मित्रो व प्रियजनों से मुलाकात होगी।
====================
तुला » आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिल सकती है। आज आप अनावश्यक खर्च से बचें।
=====================
वृश्चिक » आज शरीर मे आरोग्यता आएगी। मस्तिष्क सम्बन्धित सामान्य रोगों से मुक्ति मिलेगी । अचानक धन लाभ हो सकता है।
=====================
धनु » आज तुला राशि के जातकों को भाग्य का पूर्ण साथ मिलेगा। इच्छित कार्यों में सिद्दी मिलेगी। अटके हुए प्रशाशनिक कार्यों में सफलता के योग है।
======================
मकर » भौतिक व मानसिक सुखों की प्राप्ति होगी। लेकिन शारिरिक थकान महसूस होगी किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है।
================
कुंभ »आज आर्थिक लाभ हो सकता है। पारिवारिक सुखों की प्राप्ति होगी। अटके हुए प्रशाशनिक कार्यों में सफलता के योग है।
==================
मीन » आज आपको आपका लक्ष्य मिल सकता हैं। आज आपको किसी सम्मानित व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। व्यापार में लाभ होगा।