बाबा महाँकाल की आरती में पहुँची अनिता दीदी के दर्शन को उमड़े हजारों लोग

*********************************
नेक में हजारों रुपये की राशि दीदी मंदिर निर्माण हेतु भेंट करके गई
मल्हारगढ़:-सावन के इस पवित्र माह में महादेव जी के सभी स्थानों पर महाआरती व महाप्रसादी का दौर चल रहा है। इसी तारतम्य में नगर में मंशापूर्ण महादेव जी के यहाँ भी रोज महाआरती हो रही है जो कि साधु-संतों,गणमान्य जनों के द्वारा करवाई जा रही है। उसी के निमित्त मंगलामुख,किन्नर गुरु अनिता दीदी भी महाआरती में पहुँची। दीदी के पहुँचते ही दीदी के दर्शन करने हजारों लोग जमा हो गए। हर कोई दीदी के दर्शन करना चाहता था,माता-बहने सभी दीदी के दर्शन को लेकर बहुत उत्साहित थी कार्यक्रम में *जब बहने दीदी के पैर छू रही थी तो,तभी दीदी बुजुर्ग माताओ के पैर छू रही थी* यह देखकर महिलाएं भाव विभोर हो गई। मंशापूर्ण महादेव समिति ने दीदी का ऐतिहासिक स्वागत किया, जिसको लेकर दीदी ने समिति को धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम में हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई,यह सब देखकर दीदी ने कहा कि वे सभी को आशीर्वाद देकर ही यहाँ से जाएगी,इसके बाद सभी भक्तगणों ने महाआरती के बाद दीदी से आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दीदी ने कहा कि बाबा ने मुझे बुलाया है मैं बाबा की आभारी हूँ, बाबा टीनशेड में विराजमान है आप सभी मिलकर बाबा का शिखर बनवाओ,आप सभी को सौभाग्य मिला है बाबा की सेवा करने का,उनका खूब आशीर्वाद आपको मिलेगा। मैं बाबा से आप सभी के कल्याण की कामना करती हूं,आप सभी का जीवन सुखमय हो ,धन धान्य की कभी कमी नही हो। निसन्तान बहनों को माता बनने का सौभाग्य मिले। आप सभी इसी तरह बाबा की सेवा करते रहो आपका जीवन धन्य हो जाएगा। बाबा का खूब आशीर्वाद आप सभी को मिले।
आप सभी मिल जुलकर रहे।यही कामना है बाबा से।
मल्हारगढ़ आने से पहले दीदी ने नगर के पास स्थित चमत्कारीक भगवान देवनारायण के मंदिर चन्दवासा देव में दर्शन करके सभी के कल्याण की कामना भी करि। कार्यक्रम के उपरांत महाआरती में पधारे सभी भक्तों ने दीदी से आशीर्वाद भी लिया । कार्यक्रम में दीदी के लिए मंच बनाया था परंतु दीदी मंच पर नही बैठकर भक्तो से साथ जमीन पर ही बैठी। जिसकी सभी ने प्रशंसा भी करि। *कार्यक्रम में नेक में मिली हजारों रुपए की राशि दीदी ने मंदिर निर्माण हेतु समिति को दे दिये* इसके बाद सभी भक्तो ने ने ताली बजाकर दीदी का सम्मान भी किया।
कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
उस अवसर पर समिति अध्यक्ष पप्पू गुर्जर,अशोक दक,ओमप्रकाश बटवाल, राधेश्याम बैरागी,विष्णु भारती,बंशीलाल विश्वकर्मा, मदनलाल विश्वकर्मा, जगदीश लील,शंभूलाल विश्वकर्मा, गुड्डू नायक,घिसापुरी गोस्वामी,टिंकू सुथार,सुनील सुथार,विनोद गुर्जर (सरपंच),राहुल विजयवर्गीय,पप्पू विश्वकर्मा,सोहन भारती,रवि रत्नावत,हरीश रत्नावत,यश मौड़,मधुसूदन राठौर,अंकित राठौर,राहुल लील,राजेश प्रजापति,श्यामलाल जाट,सहित मंशापूर्ण महादेव समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे खेरखेड़ा, चन्दवासा, मोल्याखेड़ी, कुम्हारी सहित कई गांवों से भी लोग दीदी के दर्शन हेतु आरती में पधारे।कार्यक्रम का संचालन विजय राठौर ने किया व आ भार समिति अध्यक्ष पप्पू गुर्जर ने माना।