नीमचमध्यप्रदेश

आतिशबाजी से गूंज उठा टैगोर मार्ग, आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर निकले पंथ संचलन में उमड़ा सर्व समाज

समाजसेवी अशोक अरोरा ने समाज प्रमुखों के साथ पंथ संचलन में की फूलों की बारिश,

 

नीमच। रामेश्वर नागदा /स्वदेश पेपर -:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का विजयदशमी पर्व पर शताब्दी वर्ष पूरा हुआ। गुरूवार को पंथ संचलन ने पूर्व के तमाम रिकार्ड तोड दिए। पंथ संचलन में कदमताल चल रहे स्वयं सेवकों की करीब तीन किलोमीटर दूरी तक लंबी कतार देखी गई। नीमच शहर के फोर जीरों के समीप युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा की तरफ से पंथ संचलन का भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर हिंदू सम्राट एवं समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने नीमच के समाज प्रमुखों और समाजसेवियों के साथ पंथ संचलन का ऐतिहासिक स्वागत किया। आतिशबाजी, फूलों की बारिश की साथ गर्मजोशी के साथ कदमताल सेवकों का स्वागत—सत्कार करीब एक घंटे तक चला। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए स्वयं सेवक संघ पूरे देश में तत्परता से अपना काम कर रहा है। अधर्म पर धर्म की जीत के दिन निकलने वाले पथ संचलन का समाजसेवी अशोक अरोरा ने पंथ संचलन में शामिल सैकडों समाज के पदाधिकारियों के साथ फूलों की बारिश की गई। इस पूरे समय जबरदस्त आतिशबाजी हुई।इस अवसर पर अग्रवाल समाज से नवीन गर्ग, दीपक गर्ग, राहुल गर्ग,अग्रवाल पंचायत बघाना के अध्यक्ष कमल गर्ग, सचिव गोपाल गर्ग, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, सिक्ख समाज अध्यक्ष हरभजनसिंह सलूजा,सचिव सतपाल छाबड़ा, अग्रवाल ग्रुप अध्यक्ष रीतेश गर्ग, सचिव तरूण गर्ग, राहुल गर्ग, पूज्य सिंधी पंजायत अध्यक्ष ईश्वर आहूजा, पूर्व अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी, तेली समाज बघाना अध्यक्ष संतोष अजमेरा, विक्रम अजमेरा, अहीर समाज बघाना से गणेश अहीर, गुड्डू अहीर पहलवान, आनंदो ग्रुप के रवि दुआ, संदीप बंसल, दवा विक्रेता संघ के धीरेंद्र व्यास, संजय किलेवाला राकेश पटवा, ब्रजेश ऐरन, कायस्थ समाज के दीपक श्रीवास्तव,रोटरी क्लब के हेमंत भंडारी, कमल मंगल, अग्रवाल समाज कैंट के सुनील अग्रवाल वृंदावन, श्री किलेश्वर महादेव समिति के राजेंद्र गर्ग एसपी, सीताराम गोयल, सैनी समाज के अमर सैनी, प्रापर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन के राजेश जैन, अतुल जैन, वात्सल्य सेवा समिति के संतोष चौपडा, वल्लभ मुच्छाल, जैन समाज के रिखब गोपावत, दीपक भंडारी, पिंकू नागौरी, नीमच कृषि उपज मंडी व्यापारी के राजेश मंत्री, मनीष गर्ग, ब्राहृाण समाज के योगेश पंत, खाटू श्याम मित्र मंडल के विनोद होतवानी, मुकेश गुप्ता, श्री नाकोडा भैरव समिति के लाला,(शौकिन पठान), शौकिन जैन सहित कई समाज के प्रमुख व पदाधिकारीगण मौजूद थे।

विद्वान पंडितों द्वारा राष्ट्रहित के मंत्रोच्चार के साथ स्वागत—

शहर के फोर जीरों चौराहे पर युवा समाज सेवी अरूल अशोक अरोरा द्वारा रखे गए स्वागत कार्यक्रम में राष्ट्रहित के वैद मंत्रोच्चार विद्वान पंडितों द्वारा किए गए। विद्वान पंडित विक्रम शर्मा सहित 11 बटुक ब्राहृमणों द्वारा मंत्रोच्चार किया गया। अपने आप में यह अनूठा सनातन धर्म के अनुसार स्वागत कार्यक्रम रहा।

समाजसेवी श्री अरोरा राष्ट्रहित और हिंदू धर्म के लिए हमेशा आगे—

अंचल के प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर पिछले कई दशकों से राष्ट्रहित व सनातन हिंदू धर्म के लिए हमेशा गतिविधियों में अग्रिणी है। चाहे अयोध्या के श्री राम मंदिर का कार्यक्रम हो या फिर भोलेनाथ के सावन माह में शाही सवाही का कार्यक्रम। अंचल में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में भी समाजसेवी श्री अरोरा की प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहभागिता रहती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}