युवक ने की महिला की जमकर पिटाई,तमाशा देखते रहे लोग,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
रीवा। जवा थाना क्षेत्र के ग्राम अकौरी में सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे जमीनी विवाद को लेकर एक महिला की बेदम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। पीड़ित महिला ने मारपीट करने वाले आरोपियों की शिकायत जवा थाना में दर्ज करवाई है। लेकिन महिला का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों पर मामूली प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जानकारी दी गई कि सोमवार की सुबह गौतम परिवार के युवकों ने उसके साथ मारपीट की वह अपने खेत में लगे महुआ के पेड़ के पास खड़ी थी तभी आरोपी उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। वायरल वीडियो में मारपीट कर रहा युवक थोड़ी सी कहा सुनी पर मां-बहन की गाली देते हुए महिला का हाथ पकड़कर जमीन में पटक कर बुरी तरह से पीटते हुए मारपीट करते नजर आ रहा है।
उक्त घटना दौरान युवक के परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे। महिला को बचाने जब उसकी बूढ़ी मां दौड़ी तो उसके साथ भी मारपीट की गई है।
पीड़ित शैलकुमारी पांडे पति अनिरुद्ध कुमार पांडे 30 वर्ष ने जवा थाना में मारपीट करने वाले रामप्रिय गौतम, अनिल मिश्रा, श्रीचंद गौतम, राजेंद्र गौतम, विवेक गौतम, विनय गौतम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। बताया गया कि पुलिस ने जमानती अपराध का मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
उक्त मामले में पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को बचाने के लिए साधारण मामला दर्ज किया है जबकि आरोपी अमर्यादित हरकत कर मारपीट की घटना को अंजाम दिए और उक्त मारपीट का वीडियो भी वायरल किया। पीड़िता ने उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के लिए न्याय की गुहार लगाई है।