सोशल साइड से पहले पहचान फिर प्यार और अब तकरार, मामला महिला स्वास्थ्य कर्मी और शिक्षक का
शिक्षक ने वायरल किया विडियो और फोटो घर में खड़ी कार और स्कूटी में भी आग लगाने का आरोप
रीवा। रीवा की रहने वाली एक महिला को मिला धोखा पुलिस से लगा रही गुहार बेबस और लाचार महिला पुलिस के चक्कर काट रही है। उसने महिला थाना सामान थाना और एसपी ऑफिस तक न्याय पाने के लिए गुहार लगाई ,सोशल साईट से संपर्क में आए युवक ने महिला के अकेले पन का फायदा उठाया,, उसका विडीयो बना कर उसके साथ मारपीट किया और फिर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए महिला के घर में खड़ी उसकी कार और स्कूटी को आग के हवाले कर दिया।
ताजा मामला रीवा का है जहा की रहने वाली एक महिला तीन महीने से दिन रात डर डर कर जी रही है, महिला की एक छोटी सी भूल ने उसकी जिंदगी तो बर्बाद कर दी साथ ही अब उसकी जिंदगी भी खतरे में पड़ गई है दरअसल रीवा की रहने वाली यह महिला पेशे से चिकित्सक है 2013 में इसकी शादी हुई लेकिन 2017 में पति छोड़कर कही चला गया महिला की एक 7 साल की बच्ची है जिसके साथ वह अपने मायके में माता पिता के साथ रहती है।
महिला को छोड़ चुके पति ने दूसरी शादी कर ली तो महिला के परिजनों ने भी तलाक देने और दूसरी शादी करने का दबाव बनाया तो महिला ने मैट्रिमोनियल बेवसाइट में रोजिस्ट्रेसन कर लिया जहा उसकी मुलाकात गुजरात के कच्छ जिला निवासी देवशी राजाभाई से हुई दोनो की बातचीत शूरू हुई और दोनो एक दूसरे के काफी करीब आ गए युवक ने महिला को गुजरात बुलाया लेकिन महिला के पिता की तबीयत खराब होने और इलाज के लिए बाहर जानें की बात बताते हुए जानें से मना कर दिया।
जब महिला ने जानें से मना कर दिया तो युवक खुद ही रीवा आ पहुंचा और महिला को फ़ोन कर बस स्टैंड मिलने बुलाया जहा से महिला का घर देखने के बहाने वह घर जा पंहुचा चूंकि उसे पता था महिला घर में अकेली है उसके मां बाप बाहर इलाज कराने गए है तो वो बहाने बनाकर वही रुक गया रात में महिला जब नाइट सूट पहन सो रही थीं तो उसके कपड़े हटा कर वीडिओ बनाया और फोटो खींच ली और सुबह जब महिला ने उसे जानें को बोल तो वह नही गया और महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा इस दौरान उसने महिला के साथ मारपीट की और उसके विडियो बनाने और वायरल करने की धमकी दी। महिला के अनुसार करीब 25 दिन वह घर में रहा और माता पिता के आने से पहले चला गया महिला ने वीडिओ वायरल होने के डर से किसी को भी घटना की बात नहि बताई महिला का एक फोन भी आरोपी अपने साथ ले गया और लगातार महिला के गुजरात आने का दबाव बनाने लगा लेकिन जब महिला नहि गई तो उसने महिला के परिचित नंबरों पर विडियो और फोटो वॉयरल कर दिया
जिसके कारण महिला को हर जगह शर्मिंदा होना पड़ा इसके बाद भी आरोपी नही रुका और महिला के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और लागातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद महिला पुलिस के पास पहूंची लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली तीन महीनो से महिला जिल्लत भरी जिंदगी और डर के साए में जीवन जीने को मजबूर है।