आर्यावर्त षट्दर्शन साधु मंडल की भोपाल जिला बैठक जूना खेड़ा ग्राम सरवर में संपन्न

आज भोपाल में राष्ट्रीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक तथा विस्तारित करण किया जाएगा
भोपाल। आर्यावर्त षट्दर्शन साधु मंडल भारत कि भोपाल जिला स्तरीय बैठक मां तारा देवी शक्तिपीठ बर्फानी आश्रम जूना खेड़ा ग्राम सरवर में राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर रामभूषण दास जी के अध्यक्षता में तथा राष्ट्रीय महामंत्री महंत मोहनदास जी दतिया राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री देवदासी महाराज प्रदेश अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास कोषाध्यक्ष संत राघव दास भोपाल जिलाध्यक्ष महंत कन्हैयादास महाराज कथावाचक साध्वी सुश्री जयमाला की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में आगामी माह में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन तथा मंदसौर में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजन में सम्मिलित होने का निर्णय लिया गया।
आर्यावर्त षट्दर्शन साधु मंडल प्रदेश अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास महाराज ने कहा कि कल 8 सितंबर 2025 को संगठन की राष्ट्रीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दोपहर 1:00 बजे राष्ट्रीय कार्यालय श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर रेलवे कॉलोनी भोपाल पर रखी गई है जिसमें संगठन का विस्तारीकरण किया जायेगा जिसमें सक्रिय जनों को विभिन्न पदों पर दायित्व प्रदान किया जाएगा। साथी बैठक में हिंदू मठ मंदिरों के राष्ट्रीयकरण से मुक्त करने गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने तथा राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन आदि हिंदू सनातन धर्म संस्कृति संस्कारों को जन जन में जागरूकता करने का संकल्प लिया जाएगा।