भलाई की सप्लाई टीम द्वारा गौ माता के पानी पीने के टंकियां वितरण की
शामगढ़ -भलाई की सप्लाई टीम द्वारा गौ माता के पानी पीने के लिए प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर में पानी की टंकियां वितरण की गई पिछले 7 वर्षों से यह कार्य जारी है और लगभग नगर में डेढ़ सौ से ज्यादा पानी की टंकी भलाई की सप्लाई टीम वितरण कर चुकी है आज इसी कार्यक्रम में में 15 पानी की टंकियां नगर में वितरण की गई जिसमें पांच पानी की टंकियां भलाई की सप्लाई टीम को प्राप्त सहयोग से पांच पानी की टंकियां मरहूम समीर हुसैन वारसी की स्मृति में पांच पानी की टंकियां स्वर्गीय बुलबुल शर्मा की स्मृति में उनके परिवार जनों द्वारा प्रदान की गई जो कि नगर में विभिन्न स्थानों पर गौ माता के पानी पीने हेतु संचालित की जाएगी टीम संचालक विशाल डाबी ने इस अवसर पर सभी सहयोगियों का आभार माना इस अवसर पर पुलिस थाना शामगढ़ में पदस्थ स्टाफ पत्रकारगढ़ भलाई की सप्लाई टीम के सदस्य गण वारसी परिवार एवं शर्मा परिवार के सदस्य गण एवं मातृशक्ति उपस्थिति रही