निगम के फर्जी बिल घोटाले में लिप्त चार ऑडिट अफसरों पर गिरी निलंबन की गाज
====================
इंदौर नगर निगम में उजागर हुए करोड़ों के फर्जी बिल महाघोटाले के मामले में आज वित्त विभाग ने ऑडिट शाखा के चार वरिष्ठ अफसरों को निलंबित कर दिया है .पिछले दिनों निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने शासन को इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था. लोकल फंड ऑडिट की ओर से इंदौर नगर निगम में पदस्थ संयुक्त संचालक अनिल कुमार गर्ग, डिप्टी डायरेक्टर समर सिंह, असिस्टेंट ऑडिटर रामेश्वर परमार के अलावा सीनियर ऑडिटर जे एस ओहरिया के खिलाफ यह निलंबन की कार्रवाई की गई है .मध्य प्रदेश शासन के वित्त विभाग के अवर सचिव विजय क्ठाने ने ऑडिट विभाग के इन चारों अफसरों के निलंबन आदेश जारी किए है . उल्लेखनीय की निगम का यह फर्जी बिल महाघोटाला 125 करोड रुपए पार हो गया है , जिसमें अन्य फर्मों के खुलासे भी हो रहे हैं . पुलिस गिरफ्त में आए निगम अभियंता अभय राठौर से भी लगातार पूछताछ कर रही है, वही आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इसमें लिप्त दोषी अफसरों पर कार्यवाही होने के साथ निगम की कार्यप्रणाली को बेहतर करने का दावा किया है।