कार्रवाईमध्यप्रदेशरीवा

गुढ़ पुलिस के द्वारा शातिर चोरों के पड़कर किया एक बहुत बड़े चोरों के रैकेट का खुलासा

 

3 चोरों ने मिलकर रीवा जिले के अलग-अलग थाना से 16 बाईके चोरी की थी जिसका गुढ़ पुलिस ने किया खुलासा

गुढ़।पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेशित किया गया था। जो आदेश के पालन में दिनांक 4 जुलाई को गुढ़ पुलिस द्वारा महशाव रेडियो स्टेशन के पास वाहन चेकिंग के दौरान शातिर मोटरसाइकिल चोर विवेक पटेल उर्फ गोलू पिता रजनीश पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी खजुआ कला थाना गुढ़ को पकड़ा गया जिससे मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में गंभीरता से पूछताछ की गई तो उक्त चोर द्वारा कई मोटरसाइकिल चोरी करने स्वीकार किया तथा पुलिस ने पकड़े गए चोर जब और पूछताछ की तो एक साथ कई थाने से चोरी गई विगत महीनो बाइक चोरी करना शिवकार किया जिसमें से गोविंदगढ़, रायपुर कर्चुलियान, बिछिया विश्वविद्यालय, हनुमना थाना से बाइक चोरी करने की बात को स्वीकारी किया गया।

जिसमें इसके साथ इसके दो साथी भी शामिल थे जिसमें एक साथी शुभम कुशवाह निवासी करहिय टोला ब्रौं टोला थाना सिमरिया का एवं दूसरा साथी राहुल पटेल निवासी बरौ थाना सहित अन्य कई लोगों को यह बाइक को चोरी करके उनके हवाले कर देता था जहां पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर पूछताछ में जानकारी निकाली गई है। की इस घटना में अभी दो और आरोपी हैं। जो की फरार बताए जाते हैं। उनके पकड़े जाने पर भी और कई चोरी की बाईको का खुलासा हो सकता है।

गिरफ्तार आरोपी 1. विवेक पटेल उर्फ गोलू पिता रजनीश पटेल, उम्र 21 वर्ष निवासी खजुआ कला थाना गुढ़

2. विपिन साहू पिता राम प्रसाद साहू, उम्र 22 वर्ष निवासी बेलवा पैकन थाना मनगांव जिला रीवा

3. रोहित पटेल पिता श्रवण कुमार पटेल, उम्र 23 वर्ष निवासी बरौ थाना सेमरिया जिला रीवा

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरिशंकर तिवारी थाना प्रभारी गुढ़, उनि० शैल यादव, सउनि० सुरेश साकेत, प्र०आर० अयोध्या प्रसाद प्रजापति, राकेश वर्मा, रामरतन वर्मा, पुरुषोत्तम सिंह, सत्यदेव पांडे, आरक्षक मांधाता तिवारी, मनोज निमामा,विष्णु प्रजापति, मयंक गौतम, सरोवर हालदार, सहित राजकुमार गुप्ता, योगेंद्र सिंह, प्रवीण गुप्ता, चौकी चचाई थाना सेमरिया एवं साइबर टीम रीवा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}