
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
एमपीआरडीसी कंपनी के टोल कर्मचारी से किसान परेशान ,किसानों के खेतों में जल भराव

ढोढर के मिथुन राठौड ने बताया कि एमपीआरडीसी कंपनी ने फोर लाइन पर मेरे खेत के समीप जेसीबी से खड्डा खोदकर मेरे खेतों की ओर पानी कर दिया फसलों को लेकर किसान कॉपी परेशान पीला मोजक बीमारी ऊपर से टोल कंपनी और हमारे खेतों में पानी का रिजाव कर दिया है मुंह आया निवाला भी छीनने को तैयार हो गए।