खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमंदसौर जिला
मंदसौर सीनियर (बालक/ बालिका) वॉलीबॉल टीम में लक्ष्य सैनी और अभिषेक पूरी का चयन

मंदसौर-69 वी मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर बालक /बालिका वाॅलीबॉल चैंपियनशिप दिनांक 22/05/2024 से 26/05/2024 तक मुरैना (अंम्बाह) में आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता के लिये मंदसौर जिला वाॅलीबॉल एसोसिएशन सीनियर बालक /बालिका टीम का चयन दिनांक 28/04/2023 को स्थानीय वॉलीबॉल ग्राउंड नूतन स्कूल के पास हर्बल गार्डन के पीछे किया गया, जिसमे शामगढ़ के छात्र लक्ष्य और अभिषेक का चयन मंदसौर जिला वाॅलीबॉल एसोसिएशन टीम में चयन हुवा, यह खिलाड़ी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे , विजेंद्र देवड़ा जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी मंदसौर,वालीवाल कोच अभिषेक सेठिया ,सभी ने खिलाड़ी को बधाई दी व उज्वल भाविश की कामना की