गाडगील सागर बांध में पर्याप्त पानी आने पर कांग्रेसजनों ने भेसासरी माताजी पहुंच कर विधिविधान के साथ कि पानी की पूजा अर्चना

मल्हारगढ़ । क्षेत्र में सबसे कम बारिश होने से सभी के चेहरे मुरझाए हुवे थे लेकिन रविवार की रात्रि से शुरू हुई बारिश से किसान, मजदूर, व्यापारियों के चेहरे खिल उठे, शनिवार को जहा काका गाडगीळ सागर बांध बिलकुल खाली पड़ा था कि झमाझम बारिश से बांध में पर्याप्त पानी भर गया।
सोमवार को कांग्रेसजन काका गाडगील सागर बांध पहुंचे जहां बांध में पर्याप्त पानी आने पर भेसासरी माताताजी की पूजा अर्चना की उसके बाद बांध पर पहुंच कर विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ बांध में भरे पानी की भी पूजा अर्चना कर पुष्पमाला व पुष्प,गुलाल से स्वागत सत्कार किया व ओर अच्छी बारिश की प्रार्थना की क्योकि अभी भी कुवे, बावड़ियों का जलस्तर नही बढ़ा है । ज्ञात हो 21 अगस्त को कांग्रेसजनों ने अच्छी बारिश की प्रार्थना को लेकर भेसासरी माताजी को भोग लगाकर,हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था।
मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि काका गाडगील् सागर बांध नही भरने से काफी चिंता बढ़ रही थी और सूखे जैसी स्थिति निर्मित होने लगी थी यहां से मल्हारगढ़, पिपलीया मंडी की जल योजना संचालित होती है पिपलीयामड़ी में पांचवे दिन मल्हारगढ़ में 15 से 20 मिनिट ही नल दिए जा रहे थे पर ईश्वर ने सभी की प्रार्थना को सुना और डेम में पर्याप्त पानी आ गया । सभी कांग्रेसजन ने भेसासरी माताजी पहुंच कर खुशहाली, अमन चैन सुख समृद्धि की प्रार्थना की ।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, जिला कांग्रेस के महामन्त्री मुकेश निडर,सचिव किशनलाल चौहान,महेंद्र गेहलोत,किशोर टेलर,नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय रामप्रसाद फरक्या,कोहिनूर मेव,कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भारती,मंडलम अध्यक्ष किशोर टेलर,भेरूलाल कुमावत,विकास खारोल,अनिल मुलासिया आदि मौजूद थे ।