शामगढ़ में विकास कार्यों को और गति मिलेगी , सफाई में भी नंबर वन बनाना है-श्री डग

शामगढ़- शामगढ़ में विकास कार्यों को और गति मिलेगी शामगढ़ को सफाई में भी नंबर वन बनाना है उक्त विचार शामगढ़ में विधायक हरदीप सिंह डंग ने आज नवीन बस स्टैंड शॉपिंग कांप्लेक्स के भूमि पूजन एवं लोकार्पण के दौरान कहीं
शामगढ़ (गांधीनगर) में वार्ड नंबर 14 25.08 लाख रु से निर्मित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण, रेलवे स्टेशन रोड नवीन कुशाभाऊ बस स्टैण्ड पर लागत 2129 लाख रु से निर्मित शापिंग काम्प्लेक्स निर्माण का भूमिपूजन नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव, मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी , पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार, नारायण भाई गुजराती जलकल सभा पति बंटी अश्क अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव नवीन फरक्या रामगोपाल जोशी की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम के दौरान मंत्री हरदीप सिंह ने नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के विकास कार्यों में सहयोग के लिए एवं विधानसभा चुनाव में शामगढ़ मंडल से भाजपा की विजय के लिए नगर वासियों एवं मतदाताओं का आभार प्रकट किया धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन अरुण कासट ने किया आभार व्यक्त नगर परिषद सीएमओ सुरेश यादव ने माना ।
कार्यक्रम के दौरान पार्षद पंकज मुजावदिया एलजी फारूक मेंव पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल पवन पांडे रामगोपाल खाती पटेल भारत विकास परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया पलाश चौधरी अंकीत यादव जीतू राठौड़ राकेश कोठारी दिनेश खाती पटेल नारायण पोरवाल मनोज चौधरी विनोद काला समाजसेवी शिवजी धनोतिया सुरेश सेठिया सुरेश चौधरी अशोक मीणा पलाश चौधरी मुकेश दानगढ़ मुकेश काला अमित चौधरी सांवरिया मंडवारिया पंकज धनोतिया राजा पाल महिला नेत्री मंजू रत्नावत ममता गुजर सलोनी पाल दुर्गा सिसौदिया एवं अन्य कई भाजपा नेता कार्यकर्त्ता एवं नगर वासी उपस्थित रहे।