सुवासरा में भू माफिया के खिलाफ प्रशासन कि तीसरी बड़ी कार्यवाही, 29 करोड़ से अधिक कि कृषि उपज मंडी कि भूमि से हटाया अतिक्रमण
//////////////////////
सुवासरा- नगर में प्रशासन द्वारा भू माफिया के खिलाफ तीसरी बड़ी कार्यवाही देखने को मिल रही है। जहां एक और आम जनता में प्रशासन कि कार्यवाही से खुशी कि लहर देखने को मिल रही है वहीं भू माफिया में हड़कंप मच रहा है। जन चर्चाओं के अनुसार सुवासरा नगर में भू माफियाओ के द्वारा खरीदी गई जमीन को तो प्लांट काटकर बेच दिया पर उसके आसपास से लगी शासकीय जमीन को भी बेच दिया हैं।
अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन कि टीम द्वारा गुरुवार सुबह कृषि उपज मण्डी सुवासरा की 29 करोड़ 18 लाख की शासकीय भूमि को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ श्रीमती शिवानी गर्ग तहसीलदार सुवासरा श्री मोहित सीनम थाना प्रभारी सुवासरा रमुंडा कटारा एवं प्रशासन व पुलिस बल द्वारा सुवासरा कृषि उपज मण्डी को आवंटित भूमि सर्वे नंबर 972/5 रकबा 0.450 हेक्ट, 972/6 रकबा 0.870 हेक्ट, 988/1 रकबा 0.857 हेक्ट कुल 2.177 हेक्ट भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। मौके पर उक्त भूमि पर से अवैध कब्जा हटाकर मंडी सचिव को कब्जा सौंपा गया। उक्त भूमि का बाजार मूल्य 29 करोड़ 18 लाख रुपए है। अल सुबह प्रशासन तीन जेसीबी लेकर मौके पर दलबल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचा।
इनका कहना —
नगर के प्रापर्टी व्यवसाई शरद उदिया ने प्रशासन की इस कार्यवाही पर सवाल खड़े करते हुए कहा की राजस्व विभाग ने राजनीतिक दबाव में आकर द्वेषतापूर्वक कार्यवाही की हे। प्रशासन की इस कार्यवाही में बिना सीमांकन किए ही मनमाने तरीके से तार फेंसिंग कर मंडी प्रशासन को जमीन दे दी गई। वास्तविक सीमांकन कर प्रशासन को कार्यवाही करना चाहिए थी।
—–
कृषि उपज मंडी की भूमि को आज अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाकर मंडी प्रशासन के सुपुर्द करवाया गया। आगे भी शासकीय जमीनों पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।
शिवानी गर्ग एस डी एम सीतामऊ
राजस्व विभाग ने हमे आज भूमाफियाओं से जमीन मुक्त करवाकर सौप दी है। विभाग से एस्टीमेट बनवाकर जल्द ही बाउंड्रीवाल का निर्माण करेंगे।
रामेश्वर मेढा -सचिव कृषि उपज मंडी सुवासरा
पूर्व में मंडी की भूमि का सीमांकन कर लिया था। उसी आधार पर मंडी प्रशासन को कब्जा दिलवाया गया। यह कार्यवाही किसी भी राजनीतिक दबाव में नहीं की हे।
मोहित सीनम तहसीलदार सुवासरा