अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ
ग्राम पंचायत महूवी का कारनामा, होम लोन के लिए बना डाले फर्जी पट्टे
/////////////////////////////
सीतामऊ:-सीतामऊ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत महूवी में इन दिनों फर्जी पटो का जबरदस्त खेल चल रहा है पूर्व सरपंच तेज सिंह और सचिव राधेश्याम सोलंकी के फर्जी हस्ताक्षर कर अमृतलाल सूर्यवंशी और इसके साथियों ने मिलकर कई फर्जी पटो को अंजाम दे दिया इसकी शिकायत पूर्व सरपंच तेज सिंह और राधेश्याम सोलंकी ने जनपद पंचायत सीतामऊ ,पुलिस थाना सीतामऊ और एसडीएम कार्यालय सीतामऊ को आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करी और इन फर्जी पटो की जांच कर उन्हें निरस्त करने की मांग करी है