दलौदा पब्लिक स्कूल से टीसी लेने के लिए परेशान महिला की पूर्व विधायक सिसोदिया ने की मदद
===================
कलेक्टर को लिखा पत्र बच्चे को टीसी दिलाने में किं जाये मदद
मन्दसौर। मन्दसौर जिले के दलौदा में दलौदा पब्लिक स्कूल में फीस के अभाव में बच्चे की टीसी के लिए परेशान किया जा रहा था जिससे बच्चे का भविष्य भी खराब हो रहा था ऐसे में बच्चे के भविष्य को लेकर परेशान महिला ने पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया से मदद की गुहार लगाई जिस पर तत्काल कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को पत्र लिखा और बच्चे की मदद के लिये आग्रह किया। जिसके बाद कलेक्टर ने मदद का आश्वासन दिया।
पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि श्रीमती मनीषा पति स्व. रूपेश पाल निवासी दलौदा के द्वारा आग्रह किया है कि इनके दोनो बेटे अतुल पाल एवं उमंग पाल जो कि दलौदा पब्लिक स्कूल में कक्षा कमशः 8वी तथा 5वी मे निरंतर पढ रहे है पिछले 2 वर्षो से विद्यालय मे फीस को लेकर बच्चो को 1 वर्ष परीक्षा मे बैठने भी नही दिया गया जिससे उनका एक साल बर्बाद हो गया, कोरोनाकाल मे दोनो बेटे से ऑनलाईन पढाई के नाम पर पूरी फीस ली गई, आवेदिका ने बताया कि इनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है विद्यालय प्रबंधन की असंवेदनशीलता एवं हठधर्मिता के कारण मुझे सहयोग नही मिल पाया मैने मन बना लिया है कि मेरे दोनो बेटो को इस विद्यालय से निकालकर दूसरे विद्यालय में दाखिला करवा लिया है लेकिन प्रबंधन मेरे दोनो बेटो की बकाया फीस के नाम पर टी.सी. नही दे रहे है मैने उनसे यह भी आग्रह किया है कि मैं बकाया शुल्क को टुकडे-टुकडे मे किश्त के रूप मे राशि जमा कर दूंगी लेकिन विद्यालय प्रबंधन मेरी यह बात अस्वीकार कर रहें है।
महिला मानसिक रूप से परेशान हो रही है तथा राशि 5000 रूपये लेकर विद्यालय गई थी लेकिन उन्होने इंकार कर दिया, मनीषा का कहना है कि उनको टी. सी. हर हाल मे दिनांक 03 फरवरी 2024 को प्रातःकाल चाहियेगी क्योकि उनके दोनो बेटो की बोर्ड की परीक्षा के लिये दोपहर 03 बजे तक दूसरे विद्यालय मे टी.सी. जमा कराना अनिवार्य है अन्यथा उनके बेटे परीक्षा मे नही बैठ पायेगें।
श्री सिसोदिया ने कलेक्टर से श्रीमती मनीषा पाल को उनके दोनो बच्चो की टी.सी. मिल जाये इस आशय के निर्देश आप जिला शिक्षा अधिकारी/विद्यालय प्रबंधन को प्रदान करने का आग्रह किया जिस पर कलेक्टर ने मदद का आश्वासन दिया और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व विधायक सिसोदिया को भरोसा दिलाया कि बच्चे की पूरी मदद की जाएगी।