कंपकंपाती ठंड में सुवासरा के नागरिकों को ठंड से बचना है तो घर में रहना पड़ेगा, क्योंकि नपं के पास अलाव जैसी लकड़ी नहीं…

====================
सुवासरा(निप्र) सुवासरा नगर परिषद के द्वारा गुलाबी ठंड में सुवासरा नगर में कुछ ही स्थानों पर अलाव डाला जा रहा है परंतु सिर्फ और सिर्फ सुवासरा नगर परिषद की बेरुखी के चलते नपा के इस भयानक जंगल राज में सिर्फ और सिर्फ एक दो जगह ही डालना ओर बहाना बनाना वही सिर्फ और सिर्फ अलावो के नाम पर लकड़ियों की जगह यहां पर पतली पतली लकड़ी डाल रहे है और सिर्फ एव दो जगह पर कल दिनांक 5 जनवरी को डाली गई।
वही भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पत्रिका भवानी शंकर गुप्ता ने सुवासरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि से दूरभाष पर कहा कि यह सुवासरा में क्या हो रहा है वही उन्होंने वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद रिंकू सोनी से भी दूरभाष पर बात की तो वहीं उन्होंने कहा कि मैं मंदसौर हूं वही उसके तत्पश्चात बाद उन्होंने पाताल लोक प्रतिनिधि पंकज बैरागी से भी दूरभाष पर बात की वही जागरूक पत्रकार पंकज बैरागी तुरंत बस स्टैंड पहुंचे वहीं उन्होंने देखा तो वास्तव में भवानी शंकर गुप्ता की बात सही निकली वहां और भी कई जनप्रतिनिधि लोग मौजूद थे वह सिर्फ और सिर्फ जैसे ही पाताल लोक प्रतिनिधि पंकज बैरागी का वहां पहुंचना हुआ वैसे ही उन्होंने वहां के फोटो खींचे तो वहां से यह नपा के जनप्रतिनिधि एवं पार्षद प्रतिनिधि वहां से निकल गए और वहां पर कुछ भाजपा के वरिष्ठ नेता गण भी बैठे हुए थे अब देखना है कि सिर्फ और सिर्फ मध्य प्रदेश शासन के काबिला मंत्री हरदीप सिंह डंग के क्षेत्र में सुवासरा नगर परिषद बैसाखी के सहारे चल रही है यहां पर सत्ता होते हुए भी 6 महीने हो चुके हैं और यहां के पार्षद भी अपने वार्ड में चुनाव बाद कभी कभार झांकने आते है पर वार्ड की समस्या एव ठंड में अलाव तक नही डलवा पा रहे है सिर्फ और सिर्फ विकास का ढिंढोरा पीटने वाली सुवासरा नगर परिषद में अभी बड़ा कोई भी विकास की गाथा इन्होंने नहीं लिखी है और आगामी दिनों में मिशन 2023 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं वहीं मंत्री महोदय ने भी अभी तक अपने गृह क्षेत्र में भी ओर उपलब्धि नही दी अब यह किस मुंह से विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से वोट मांगने जाएंगे यह तो आने वाला समय ही इनको बताएगा सुवासरा तहसीलदार महोदय एवं जिला कलेक्टर को इन समस्त समाचार पत्र के माध्यम से सूचित किया जाता है कि जल्द से जल्द एक्शंस लेकर इन पर सख्त कार्रवाई करें अन्यथा आगे सुवासरा की भोली-भाली जनता इनको सबक सिखाने को आतुर रहेगी।
इनका कहना-
अभी तक नगर परिषद में अलाव का टेंडर नही निकला ये जो डल रहा है जन सहयोग से डल रहा है टेंडर होते ही उपलब्ध कराएगे।
-डॉ बालाराम परिहार अध्यक्ष प्रतिनिधि