गरोठमंदसौर जिला
पावटी में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया, विधि विधान से आज गणेश विसर्जन किया गया

*****”””””””””””*******
गरोठ तहसील के ग्राम पावर्टी में श्री राम मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक रूप से गणेश स्थापना की गई थी यह कार्यक्रम 10 दिनों तक बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया आज गणेश विसर्जन के पूर्व सभी श्रद्धालू व माता बहने बालक बालिकाएं मंदिर पर एकत्रित हुवे समापन के समय विधिवत भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर ढोल धमाके के साथ गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस फिर तू जल्दीआ इस गुंज के साथ बाजार में जूलूस निकालकर उसके बाद ग्राम पावटी के पास नलखेड़ा रोड तलाई पर ले जाने के पश्चात सभी धर्म प्रेमियों द्वारा वह पंडित द्वारा विधिवत पूजा करने के पश्चात गणपति बप्पा को विदाई देते हूवे तलाई पर विसर्जन किया गया महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरित की गई।