मंदसौरमंदसौर जिला
विधायक विपिन जैन साहसी मृतक बबलू के यहा शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे

मंदसौर – पिछले दिनों नाहरगढ़ में शिवना पुलिया से बहे बाइक सवार दंपत्ति को बचाने नाहरगढ़ का साहसी युवक बबलू मंसूरी नदी में दंपति को जान बचाने के प्रयास में अपनी जान गंवा दी । आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष व मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन नाहरगढ़ बबलू के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर श्री जैन ने शासन प्रशासन से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । श्री जैन के साथ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मो.हनीफ शेख,क्यामपुर नाहरगढ़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर,मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा,जिला कांग्रेस सचिव बाबू भाई मेव,जनपद सदस्य अनिता बैरागी,अंबालाल माली, सईद मंसूरी,सुनील राठौर,सलमान मेव,राधेश्याम माली,भगत राम राठौर आदि थे ।