पोरवाल महिला महासभा की जिला इकाई ने वितरित किये कम्बल
///////////////////
मंदसौर:- अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा जिला इकाई मंदसौर के तत्वाधान में जिला इकाई मंदसौर की अध्यक्ष श्रीमती नीतू संजय मेहता द्वारा विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा मंदसौर पर 61 कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंदसौर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी गुर्जर के द्वारा किया।
इस अवसर पर समाजसेवी सुनील बंसल ने कहा कि जरूरतमंदों को उनकी जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराना सबसे बड़ा पुण्य का काम है और संजय मेहता प्रत्येक वर्ष यह पुण्य का काम करते हैं इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल वितरण करना बहुत ही नेक काम है
इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया, अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा कि जिला महामंत्री श्रीमती सोनू प्रवीण फरक्या पिपलिया मंडी, पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चौधरी, खाटू श्याम मंदिर के ट्रस्टी नरेंद्रसिंह चौहान, जांगड़ा पोरवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अजय शर्मा, मुकेश काला, प्रेमकुमार रत्नावत, महेंद्र मुजावदिया, गोविंद मुजावदिया, कैलाश गुप्ता, कृष्णकांत मोदी, सुरेश धनोतिया, सुरेंद्र संघवी, ओम चौधरी, जुगल किशोर मरच्या , श्रीमती सुधा गुप्ता, श्रीमती रेखा रत्नावत,श्रीमती प्रमिला संघवी,श्रीमती पुष्पा मरच्या, श्रीमती अनीता मरच्या, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, श्रीमती संगीता मोदी,मनीष सेठिया, प्रियंका आदि सदस्य उपस्थित थे!संचालन एडवोकेट देवेंद्र मरचया द्वारा किया गया!