राजू पटेल
कुकड़ेश्वर -चंपा बाजार पटेल चौराहे पर राम सीता रंगोली बनी आकर्षण का केंद्र पटेल चौराहे के नजदीक रहने वाली बालिकाएं एवं महिलाओं के द्वारा चौराहे को भगवाधारी बनाकर साज सज्जा सजाया गया राम सीता की रंगोली द्वारा प्रतिमा बनाकर उसके चारों तरफ दीप जलाकर एक आकर्षण का केंद्र बनाया गया बालिका रुचिता चौधरी के द्वारा पत्रकार राजू पटेल को बताया गया कि मेरी तो शुरू से आदत रही है की मैं पेंटिंग करके तरह-तरह की रंगोली की आकर्षक प्रतिमा बनाने की रही है मुझे बहुत अच्छा लगा पूजा मालवीय ने बताया हमें बड़ी खुशी है कि हम सब महिलाओं ने मिलकर बड़े धूमधाम से दीपावली की तर्ज पर इस त्यौहार को मनाया बड़े आनंदमई के रूप से हमें हमने यह प्रतिमा बनाई पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने बताया अयोध्या में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा आज: मुहूर्त दोपहर 12:29:08 से 12:30:32 तक; समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से उसे तर्ज पर नगर में सभी मंदिरों पर पूजा अर्चना हुई जगह-जगह भंडारे चले महादेव मंदिर पर सात दिवसीय राम कथा का समापन हुआ कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी जगदीश राठौर के द्वारा उनकी पूरी टीम ने बालाजी मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया थाने को पूरा साज- सजा के साथ सजाया गया पूरे नगर में बड़ा उत्साह का माहौल बना हुआ था देर रात तक युवा लड़के लड़कियां पटाखे छोड़ते हुए दिखाई दिए नगर पटेल राजेंद्र पटेल अपने साथियों के साथ झूमते हुए सजी धजी बग्गी रथ पर चढ़कर रथ चला रहे सारथी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी एवं रथ चला रे सारथी को मिठाई खिलाई
आशा मालवीय ने बताया कि राम के स्वागत में झूम रहा है ‘अखंड भारत’, हर तरफ खुशी का माहौल, राम जिनका नाम, अयोध्या जिनका धाम… 500 साल बाद आज पूरा होने जा रहा प्राण प्रतिष्ठा का काम।