राम लल्ला के आगमन पर सैकड़ो की संख्या दो पहिया वाहन के साथ मोड़ी माताजी से हिंदू सनातन समाज के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक वाहन रैली
सीतामऊ । भगवान श्री राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम अयोध्या से लेकर गांव गांव शहर घर-घर तक देखने को मिल रही है गांव नगर भगवा ध्वज के साथ-साथ दीपावली की तरह जगमगाती रोशनी दीपक से प्रकाशमान हो रहे हैं वहीं सीतामऊ नगर में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व 21 जनवरी को नगर में दीपमाला दिपावली पर्व कि तरह भगवा ध्वज वंदनवारों के साथ विद्युत साथ सजा की विशेष सजावट तथा दीपों की दीपकों की जगमगाहट से प्रकाशमान हो उठा। वहीं शाम 7:30 बजे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में सर्व हिंदू समाज द्वारा मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण से पहली बार सैकड़ो वाहनों की ऐतिहासिक वाहन रैली प्रारंभ हुई। वाहन रैली में कहीं ढोल ढमाके बैंड बाजे धून पर नाचते झुमते हुए भजन कीर्तन गाते हुए तो कहीं जय जय सियाराम के नारे महिला पुरुषों युवाओं द्वारा लगाए जा रहे थे। पटाखों कि आतिशबाजी के साथ वाहन रैली गणपति चौक सदर बाजार राजवाड़ा चौक राजवाड़ा चौक भृगु ऋषि द्वार परशुराम मार्ग होते हुए महाराणा प्रताप चौराहे से लाडली लक्ष्मी मार्ग होकर बस स्टैंड पहुंचे जहां पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित जनों ने भगवान श्री राम की स्तुति एवं हनुमान जी के महा आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समारोह के अंत में हिन्दू रक्षक आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा आभार व्यक्त किया गया। तथा 22 जनवरी को भगवान राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लाईव प्रसारण तथा दोपहर दो बजे मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा में पधारने कि अपील कि। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन शांति और सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी के साथ लगा रहा।
राम लल्ला के आगमन पर सजा नगर –
भगवान राम लाल राम प्रतिष्ठा महोत्सव पर नगर के साथ मोड़ी माताजी मंदिर गणेश मंदिर वेदनाथ मंदिर वेयर आई माताजी मंदिर हंडिया बाग हनुमान जी मंदिर बस स्टैंड जबरिया हनुमान जी मंदिर राधा बावड़ी हनुमान जी मंदिर पुलिस थाना हनुमान जी मंदिर सहित अधिकांश मंदिरों पर भी विद्युत सीरीजों कि भव्य साज सजावट कि दीप जलाकर तथा भक्तों द्वारा भजन कीर्तन, सुंदरकांड पाठ कर भगवान राम का अपने धाम पधारने का स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है।