गरोठमंदसौर जिला
गांव मंदिर भगवा रंग में जगह-जगह दीप प्रज्वलित आतिशबाजी दीपावली जैसा बना माहौल
/////////////////////////////////////
गरोठ- तहसील के ग्राम सेमली जूनापानी नलखेड़ा पंचायत राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत नलखेड़ा पंचायत में आने वाले सभी मंदिरों को नवनिर्वाचित सरपंच चैन सिंह चौहान द्वारा रामल्ला के प्राण प्रतिष्ठा श्री राम आगमन के शुभ अवसर पर सभी मंदिरों को चकाचक रोशनी से सजाया गया दीप उत्सव मनाते हुए नलखेड़ा पंचायत के अंतर्गत सभी गांव मंदिर भगवा रंग में नजर आए गांव में जगह-जगह दीप प्रज्वलित कर आतिशबाजी के साथ दीप उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया आज दीपावली जैसा माहौल बन गया।