चैकिंग के दौरान 11 तलवार मय ग्लाईडनर के एक बाइक जब्त

खाचरोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता
चैकिंग के दौरान 11 तलवार मय ग्लाईडनर के एक बाइक जब्त
जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने जिले में आपराधिक तत्वो पर अंकुश लगाए जाने एवं अवैध हथियार के खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी खाचरौद पुष्पा प्रजापत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया खाचरौद व उनकी टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान दुपड़ावदा फंटा खाचरौद पर एक बाइक क्रमांक एमपी 14 एम.डब्ल्यू 3545 के चालक को रोककर वाहन की चैकिंग कर 11 धारदार लोहे की तलवारें मय धार तेज करने के लिए उपयोग में आने वाले ग्लाइंडर बाइक सहित कुल 57 हजार 500 रुपए जब्त की सामग्री जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर और पूछताछ की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को खाचरौद पुलिस ने रतलाम नागदा रोड पर स्थित दुपड़ावदा चौराहा पर पुलिस द्वारा सघन वाहन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान बाइक क्रमांक एमपी 14 एमडब्ल्यू 3545 के चालक को हाथ देकर रोका लेकिन पुलिस को देखकर वह बडनगर रोड की तरफ भागने लगा, वाहन चालक के पीछे कुछ सामान बांधे हुए था शासकीय वाहन से पीछा करके मोटरसाईकिल चालक को पकड़ा और नाम पता पूछा। जिसने अपना नाम आजाद पिता मेघराज सिकलीकर निवासी अयोध्या
बस्ती सीतामऊ का होना बताया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की मोटरसाईकिल के पीछे बांधा हुआ सामान समक्ष गवाहान के जांचा गया जो एक सफेद रंग की बोरी में 11 धारदार तलवारें मय म्यान के होना पाया गया। आरोपी आजाद सिकलीकर का कृत्य धारा 25
आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाया। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। वहीं अन्य स्थान पर रखे धारदार हथियारों की बरामदगी एवं पतारसी के लिए आरोपी का एक दिवस पुलिस रिमांड प्राप्त करने के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।