अभा मालवीय मेहर समाज संगठन सुवासरा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

सत्यनारायण सूर्यवंशी
सुवासरा-मंदसौर जिले के सुवासरा नगर के सुप्रसिद्ध श्री गणेश मगरा पर दिनांक 29 मार्च 2024 को स्थानीय गणेश मगरा गणपति मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ समाजसेवी ,मांगीलाल केलवा और पूर्व प्राचार्य मोहनलाल मेहर का स्वागत पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राम सिंह मेहर और जिला अध्यक्ष शंभू लाल पंवार , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ बालाराम परिहार, मेडिकल ऑफिसर डॉ अजय पाटीदार, जनपद सदस्य प्रतिनिधि और पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत जमुनियां प्रकाश चंद सोलंकी, अभिषेक परासिया, आदि आगंतुकों का स्वागत रमेश चंद्र केलवा ,डॉ शंकरलाल केलवा,मनीषजी मेहर,विनोद मैहर, चेतन प्रसाद मेहर, प्रकाश गहलोत द्वारा किया गया
इस अवसर पर सभी ने होली के रंगों की तरह मिलकर रहने और एकता के सूत्र में बंधे रहने के लिए और समाज को उन्नति की ओर अग्रसर करने हेतु शंभूलाल केलवा,गोपाल साहेब रूनीजा,बालमुकुंद मेहर , रामेश्वर मेहर, राधेश्याम कछावा ,घनश्याम मेहर अधीक्षक, राकेश गेहलोत, ईश्वर लाल मेहर, गणपत लाल सोलंकी, मनीष मेहर नई आबादी , दशरथ राठौड़, बालाराम अजयपुर,विनोद मेहर गोवर्धनपुरा, कैलाश मेहर d2h, सुनील मेहर कान्हाश्री भेरुलाल चापाखेड़ी , रतनलाल शामगढ़ तहसील अध्यक्ष ,राधेश्याम धानडाखेड़ा, श्यामलाल ढोढर,कमलेश अजयपुर, सुरेश मेहर गरोठ ने विचार विचार व्यक्त किए और सैकड़ो की संख्या में समाज जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बैठक का संचालन मुकेश कुमार मेहरा और आभार डॉ शंकरलाल केलवा ने माना