सर्व ब्राह्मण महासभा रतलाम की युवा इकाई के संयोजक ओमप्रकाश त्रिवेदी राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित
===================
ब्रह्म युवा शक्ति के अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय सर्व ब्राह्मण महासभा के मार्ग दर्शक शान्ति लाल शर्मा , सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष नरेन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, महिला अध्यक्ष सुनीता पाठक, मनीष उपाध्याय, नवदीप शर्मा, विनय पंड्या, लक्की तिवारी आदि मौजूद थेयह रामरथ पूर्ण रूप से रतलाम में ही त्रिवेदी आर्ट्स के कुलदीप त्रिवेदी के द्वारा तैयार किया गयाइसकी लागत लगभग 5 लाख रुपए है सर्व प्रथम 14 फिट के हनुमान जी का रथ चलेगा द्वितीय राम जी का रथ होगा जिसमें बाहर लगभग 11 फीट राम जी की मूर्ति होगी और मंदिर के अंदर राम दरबार की स्थापना की गई है।
तृतीय हमारे आराध्य देव भगवान परशुराम जी की मुर्ति भी होगी
दिनांक 21/01/2024 रविवार की शाम को 4:00 बजे राम मंदिर से यात्रा प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्ग सेहोती हुई धानमण्डी पर पहुंचेगी जहां पर सप्त ऋषि द्वारा भगवान राम जी की आरती की जावेगीसमस्त हिन्दू समाज से आग्रह करते हैं अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भगवान राम के कार्य को सफल बनाकर पुण्य लाभ लेवे