मंदसौर जिलासीतामऊ

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तथा गणतंत्र दिवस पर आयोजनों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

====================

 

सीतामऊ। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं गणतंत्र दिवस पर्व पर आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी सुश्री शिवानी गर्ग कि अध्यक्षता में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति हेमलता कुरील के विशेष उपस्थिति में नपं अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह तहसीलदार मनोहर वर्मा थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति नपं सीएमओ जीवनराय माथुर बिजली कंपनी जेई अमित शर्मा कि उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सभी कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस शांतिपूर्ण तरीके से मने हम सब को सहयोग प्रदान करना है।

अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को भगवान राम मुर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन नगर क्षेत्र में भव्य रुप से मनाया जाना है। इसको लेकर सभी धार्मिक स्थलों मंदिरों कि साफ सफाई उनकी अच्छे से साज सज्जा करना है। वहीं हमारे राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का आयोजन पर रैली में शामिल होने वाले विद्यालयों कि सुची प्राप्त हुई है। रैली के दौरान गाय आदि पशुओं के आने से रोकने हेतु नपं सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि सभी पशुओं को एक दिन पूर्व हटा दिया जाए।

नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला ने कहा कि धर्म प्रेमी जनों के सहयोग से नगर में भगवान श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर तैयारियां कि जा रही है। परिषद सबके राम सबमें राम के साथ हर व्यक्ति हर घर भगवान श्री राम का प्रसाद वितरित कि जाएगी।अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह ने कहा कि पूरे थाने में 120 जवान हैं। ऐसे में कहा क्या आयोजन होना है इसके लिए आयोजकों द्वारा सुचना दी जाना जरूरी है ताकि अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था कर आयोजन में शांति सुरक्षा प्रदान कि जा सकें।

थाना प्रभारी श्री दिनेश प्रजापति ने कहा कि श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर पटाखा दुकान लगाने हेतु प्रशासन द्वारा स्टेडियम मैदान सुरखेड़ा रोड़ पर चयन किया गया है। पुलिस प्रशासन सभी आयोजन भव्य और शांति आंनद पूर्वक मनाए जाने को लेकर मुस्तैद है। श्री प्रजापति ने शांति समिति के सदस्यों के साथ आम जनता से आह्वान किया कि हर कार्यक्रम भव्य आंनद पूर्वक कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मनाएं।

इस अवसर पर बैठक में गत महीनों में शांति कि बैठक में सदस्यों को नहीं बुलाने पर उपस्थित जनों ने नाराजगी जताई। इस पर एसडीएम एवं एएसपी ने कहा कि कहा चुक हुई उसकी जांच कर आगे सभी सदस्यों को बुलाया जाने का ध्यान रखा जाए यह सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर जामलिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह पवार डॉ राजमल सेठिया राधेश्याम जोशी मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा नरेंद्र दुबे लक्ष्मी नारायण मांदलिया पवन शर्मा पूरण दास बैरागी मुकेश कारा बाबू बोहरा मुकेश चौरडिया भाजपा नेता अजीत तातेड़, हिम्मत सिंह चौहान विजय गिरोठिया दिलीप काला , जगदीश चौहान, रमेश छोटू परमार मंडल महामंत्री जितेंद्र बामनिया, हितेश राय मलानी रोहित गुप्ता, गोपाल जाट नाटाराम बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोरवाल लक्ष्मीनारायण राठौर पटवारी समरथ बैरागी नपं लेखापाल भुवानीराम मालवीय, मुस्लिम समाज सदर प्रतिनिधि लदुना सहित गणमान्य जन पत्रकार पुलिस स्टाफ उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}