श्री शिव परिवार एवं हनुमान प्राण प्रतिष्ठा व रुद्र महायज्ञ महोत्सव का आयोजन
===============
सीतामऊ। धर्म कि नगरी छोटी काशी सीतामऊ में 18 जनवरी से 22 जनवरी तक श्री शिव परिवार एवं हनुमान प्राण प्रतिष्ठा व रुद्र महायज्ञ महोत्सव का आयोजन भोलेश्वर कॉलोनी स्टार ए वन मंदसौर रोड सीतामऊ में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यज्ञ आचार्य पंडित मोहनलाल जी व्यास के मार्गदर्शन में श्री शिव परिवार एवं हनुमान प्राण प्रतिष्ठा व रुद्र महायज्ञ महोत्सव का आयोजन 18 जनवरी 2024 गुरुवार को सुबह 9 बजे कलश यात्रा 19 जनवरी शुक्रवार को देव पूजन अग्नि स्थापना हवन 20 जनवरी शनिवार को देव पूजन हवन महा स्नान 21 जनवरी रविवार को धान्याधि फलाधि पुष्पाधिवास तथा 22 जनवरी सोमवार को मूर्ति संस्कार ध्वजारोहण कलश रोहण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति महा आरती एवं महाप्रसाद 23 जनवरी मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया जाएगा।