विद्युत विभाग की मनमानी, अंधेरे के आगोश में कई गांव
====================
मंदसौर के समीप गांव दमदम सहित कई गावो की लाइट काट दी गई, गांव के लोगो का कहना है की आज बुधवार सुबह को ट्रांसफार्मर से लाईन मेन द्वारा पूरे गांव की लाईट काट दी गई। रात के अंधेरे में पूरा गांव डूबा हुआ हे। बच्चे बूढ़े सभी परेशान हैं। वही विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कहना है की गांव के कई लोगो ने बिल जमा नही किया इसलिए आगे से आदेश हे इसलिए उन्होने गांव के ट्रांसफार्मर को ही बंद कर दिया। वही गांव में कई ऐसे भी लोग है जिन्होंने बिल जमा किया हुआ हे। परंतु पूरे गांव के साथ उनको भी अंधेरे में रहना पड़ रहा। मतलब बिल भरो तो भी अंधेरे की सजा सभी को मिल रही है। विद्युत विभाग को ऐसे लोगो के कम्नेशन काट देना ना चाइए जिन्होंने बिल नही भरे पर कम से कम पूरे गांव की लाइट काट देना उचित नहीं।
स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनीधी, कलैक्टर महोदय , ध्यान देवे, दिन में लाइट काट कर लोगो को सजा देवे, उनसे वसूली करे पर कम से कम रात में लाईट काट कर आम जन को परेशान न करे।
वही बिल ना भरने के संबध में ग्रामीणों का कहना है की पहले बिल आते थे तो याद रखकर जमा कर देते थे। परंतु विद्युत विभाग ने अब बिल देना बंद कर ऑनलाइन बिल भेजना शुरू कर दिया जिससे गांव में कई लोग कम पढ़े लिखे होने और आनलाइन पेमेंट करना समझ में नहीं आने से ऑनलाइन बिल का पता नही चलता इसलिए भी समय पर जमा नही कर पाते।