पोरवाल समाज खेजडिया अध्यक्ष श्री धनोतिया ने समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी गणों के उपस्थिति में किया पदभार ग्रहण
===============
खेजडिया। पोरवाल समाज खेजडिया द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र धनोतिया के पदभार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि पोरवाल समाज सुवासरा अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता पूर्व अध्यक्ष पीरुलाल डपकरा युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पोरवाल महासभा प्रदेश अध्यक्ष पंकज कमरिया चक एवं विशेष अतिथि युवा संगठन राष्ट्रीय सचिव सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र काला आलोट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदिया पोरवाल महासभा के गोपाल पोरवाल लाल प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पोरवाल सुरेश गुप्ता,पीयूष मांदलिया नागदा आदि अतिथिगणों द्वारा राम भक्त बालाजी सरकार पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर जुलूस का शुभारंभ किया जुलूस गांव में ढोल ढमाके के साथ पोरवाल धर्मशाला खेजडिया पहुंचा जहां पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर खेजडिया एवं ढिकनिया के उपस्थित समाजजनों ने अतिथियों को फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया। पदभार ग्रहण समारोह को अतिथियों ने अपने उद्बोधन में संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज की एकजुटता का संदेश देते हैं संगठन में ही शक्ति है संगठन के साथ जुड़े रहकर एवं समाज के प्रति व्यक्ति के दुख संकट में चिंता करना हम सब का दायित्व हैं। साथ ही अन्य सामाज में राजनीतिक सामाजिक सांस्कृतिक आदि सार्वजनिक कार्यक्रममें हम सब कैसे समाज की ओर से भागीदारी करें यह स्थानीय स्तर पर तय कर किया जाना आवश्यक है।
समारोह में अतिथि जनों द्वारा श्री धर्मेंद्र धनोतिया को पोरवाल समाज खेजडिया का अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करवाया गया।इस अवसर पर पोरवाल समाज सुवासरा के पूर्व अध्यक्ष पीरुलाल डपकरा द्वारा पोरवाल समाज खेजडिया को 21000 की सहयोग राशि भेंट की।
इस अवसर पर रामविलास फरकिया बाबूलाल वेद मनोहर लाल धनोतिया बंसीलाल फरकिया रामगोपाल सेठिया विजय वेद हरि बल्लभ वेद शिवनारायण मोदी कैलाश फरकिया महेश धनोतिया जगदीश वेद किशोर धनोतिया मदनलाल गुप्ता कृष्ण वल्लभ फरकिया किशोर फरकिया बद्री लाल सेठिया जगदीश धनोतिया जगदीश फरकिया नितेश फरकिया किशोर फरकिया सत्यनारायण फरकिया कृष्णकांत धनोतिया सुवासरा राकेश धनोतिया घनश्याम फरकिया राजमल फरकिया अजय वेद अशोक फरकिया मनीष फरकिया समाजसेवी राहुल वेद हरीश फरकिया राजेश सेठिया अनिल वेद लोकेश धनोतिया दीपक वेद ओम रत्नावत सुरेश फरकिया विनोद वेद जगदीश धनोतिया पंकज फरकिया मुकेश धनोतिया गोपाल पर क्या संजय फरकिया रमेश वेद राजेंद्र फरकिया लोकेश वेद पवन वेद कैलाश वेद अंकित धनोतिया विशाल फरकिया सहित ढिकनिया खेजड़ीया पोरवाल समाज जन उपस्थित रहे।समारोह का संचालन ईश्वरलाल फरकिया ने तथा आभार संयोजक दीपक वेद ने व्यक्त किया।