समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 जनवरी 2024
कलेक्टर,एडीएम, एवं सीईओ ने हाथ में थामी झाडू अपने हाथों से उठाया कचरा
अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कलेक्टोरेट में स्वच्छता अभियान
नीमच 17 जनवरी 2024, अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कलेक्टर श्री दिनेशजैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं जिला अधिकारियों ने बुधवार को अपनेहाथ में झाडू थाम कर, कलेक्टोरेट परिसर, संयुक्त तहसील कार्यालय परिसर नीमच में साफ-सफाई की।कलेक्टर, एडीएम एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियो ने अपने हाथों से कचरा उठाकर, परिसर की साफ सफाईकर, स्वच्छता का संदेश दिया।
जिले में चलाये जा रहे इस अभियान के तहत विभिन्न शासकीय कार्यालयों और मंदिर परिसरों की
साफ सफाई जन सहयोग से की जाकर, नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इस अभियानमें आमजन भी अपनी सक्रीय भागीदारी निभा रहे है।कलेक्टर श्री दिनेश जैन ,एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने संयुक्त तहसील कार्यालय परिसर में अधिकारी कर्मचारियों के साथ पौधारोपण भी किया । साथ ही कलेक्टोरेटपरिसर स्थित बालाजी मंदिर परिसर में भी कलेक्टर एवं एडीएम ने स्वच्छता अभियान के तहत मंदिरपरिसर की साफ सफाई की। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल, सहायकआयुक्त सहाकारिता श्री राजू डाबर, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थे।
==================
‘’वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम ‘’थीम पर मनाया जायेगा
14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
नीमच 17 जनवरी 2024, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। निर्वाचन आयोग द्वारा 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘’वोट जैसा कुछ नही, वोटजरूर डालेंगे हम ‘’ के संबंध में निर्देश जारी किये गये है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूलों,महाविदयालयों और शैक्षणिक संस्थानों में ‘’वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम ‘’ थीम पर आधारितवाद विवाद, चर्चा, ड्राईंग, स्किट, गीत,पेंटिंग, निबंध सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं और गतिविधियों आयोजितकी जावेगी।
मतदाता दिवस पर सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं सभी कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारियों को 25जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रात: 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाईजायेगी। इन सभी कार्यक्रमों, गतिविधियों के जागरूकता संदेश, व चित्र #NVD2024 का उपयोग कर सोशलमीडिया हैंडल या वेबसाईट पर अपलोड किये जायेगें। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने भारत निर्वाचनआयोग के निर्देशानुसार 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कीथीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम एंव गतिविधियों का सफल आयोजन कर, इनमें अधिकाधिकमतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधिता अधिकारियों को दिये गये।
===============
ग्राम मालखेड़ा एवं सरवानिया बोर के राजस्व सेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्टर
ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का किया निराकरण
बी-1 का किया गया ग्रामीणों के समक्ष वाचन
नीमच 17 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित किया जा रहेविशेष राजस्व अभियान के तहत बुधवार को नीमच तहसील के ग्राम मालखेड़ा एवं ग्राम सरवानिया बोर में आयोजित राजस्व सेवा शिविर में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने उपस्थित होकर ग्रामीणों कीराजस्व संबंधी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने ग्रामीणों के समक्ष पटवारी से बी-1 का वाचन करवाया करवाया और मृतक खातेदारोंके के पोती नामांतरण करने की प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश उपस्थित तहसीलदार को दिए।कलेक्टर श्री जैन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित रहे, पात्र किसानों केआधार, समग्र आईडी एवं आवेदन प्राप्त कर, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना कालाभ दिलाने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए।
इस मौके पर कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों से कहा, कि राजस्व विभाग की विभिन्न प्रकार कीकई सेवाएं ऑनलाइन हो गई है। ग्रामीणजन और किसान भाई सीएससी सेंटर लोकसेवा केंद्र अथवाअपने मोबाइल से इन सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर तहसीलदार श्रीप्रेमशंकर पटेल व अन्य अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
==================
8 किलो अफीम दो क्विंटल से अधिक डोडाचूरा सहित विष्णु पाटीदार को किया गिरफ्तार
नीमच केंद्रीय नारकोटिक्स की टीम ने नीमच सिटी थाना क्षेत्र के बामनीया से अवैध अफीम डोडाचूरा सहित विष्णु पाटीदार को किया गिरफ्तार घर में ही छुपा रखा था अवैध डोडा चूरा व अफीम …. 8 किलो अफीम व 2 क्विंटल से अधीक डोडा चूरा जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया