समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 17 जनवरी 2024
समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 17 जनवरी 2024
कलेक्टर श्री रक्षा करने बाजना में कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
रतलाम 16 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने मंगलवार को जिले के बाजना पहुंचकर शासकीय कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। वे कार्यालय में संधारित प्रकरणों तथा फाइल संधारण से अवगत हुए। कलेक्टर इस दौरान तहसील कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय, उचित मूल्य दुकान तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
===================
आयुष विभाग द्वारा औषधिय पादपों की खेती हेतु देवारण्य योजना के अंर्तगत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
रतलाम 16 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा तथा सोलिडारीडाड संस्था एवं कृषि विभाग के सहयोग से देवारण्य योजना के अंर्तगत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस कार्यशाला का आयोजन कृषक प्रशिक्षण केंद्र जावरा में किया गया, जिसमे जिले के 35 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान ने देवारण्य योजना की जानकारी देते हुए सभी किसानों को औषधीय खेती एवं उससे होने वाले लाभ जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र कालूखेड़ा के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सर्वेश त्रिपाठी ने किसानों को औषधीय फसलों के गुणों की विस्तार से चर्चा करते हुए कोरोना संक्रमण के दौरान विभिन्न उपयोग एवम उनके महत्व की जानकारी प्रदान की।
डा. शीशराम जाखड़ ने विभिन्न औषधीय फसलों में आवस्यक मृदा की सरंचना, मिट्टी में उपलब्ध तत्व एवम उनके महत्व के साथ ही उनकी आपूर्ति हेतु आवश्यक जैव रसायनों की जानकारी दी। डा. ज्ञानेंद्र प्रताप तिवारी ने औषधीय फसलों में विभिन्न प्रकार की बीमारी एवम कीटो की जानकारी देते हुए उनके उपचार की जानकारी दी। डा. रामधन घासवा ने औषधीय खेती में में जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके बाजार महत्व के बारे में जानकारी दी । वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी श्री श्यामलाल सोलकी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ एवम औषधीय खेती हेतु दी जा रही विशेष योजना की जानकारी दी। कृषक प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्या श्रीमती निशा सोलंकी ने किसान प्रशिक्षण के महत्व की समझते हुए किसानों को औषधीय खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सोलीडारीडाड संस्था के जोनल मैनेजर श्री अरविंद पाटीदार ने देवारण्य योजना की जानकारी देते हुए योजना के विभिन्न घटकों की जानकारी दी तथा अभी तक हुए कार्य की प्रगति की जानकारी दी। कार्यक्रम में आयुष विभाग की ओर से कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. इंतखाब मंसूरी तथा डा. सुरेश भूरा उपस्थित रहे तथा श्री भेरूलाल हाड़ा, श्री गिरधारी लाल ने सेवाएं दी तथा सॉलिडारीडाड संस्था से जिला प्रबंधक श्री राहुल गेहलोद तथा फील्ड सहायक श्री लोकेंद्र सिंह सोलंकी उपस्थित रहे। संचालन श्री अरविंद पाटीदार ने एवम आभार डा. सुरेश भूरा द्वारा प्रकट किया गया।
===============
जनसुनवाई में आए 46 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजे गए
रतलाम 16 जनवरी 2024/ मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 46 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मण्डलोई, सीइओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव भी जनसुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान मोहन टाकिज निवासी पुनीता गादिया ने बताया कि प्रार्थिया की माताजी अस्वस्थ हैं तथा चिकित्सक द्वारा उनकी एंजियोग्राफी के बारे में बोला गया है। साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। अनुरोध है कि उनका आयुष्मान कार्ड बनवा दिया जाए जिससे उपचार में सहूलियत प्राप्त हो सके। आवेदन निराकरण के लिए सीएमएचओ कार्यालय भेजा गया है। ऊकाला रोड निवासी सबीना ने बताया कि प्रार्थिया अपनी दस वर्षीय बेटी के साथ कच्चे मकान में निवास करती है। प्रार्थिया को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। अतः प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करते हुए राशि दिलवाने का कष्ट करें जिससे मकान पक्का किया जा सके। आवेदन निराकरण के लिए नगर निगम को भेजा गया है।
ग्राम सेजावता निवासी भागीरथ परमार ने बताया कि प्रार्थी की जमीन ग्राम सेजावता में स्थित है तथा प्रार्थी के बडे भाई का देहान्त हो चुका है तथा सभी जमीनों पर प्रार्थी के भतीजे का कब्जा है। अतः जमीन का बंटवारा करने में सहयोग प्रदान करें। तहसीलदार रतलाम को आवेदन निराकरण के लिए भेजा गया है। वेदव्यास कालोनी में रहने वाले निवासियों ने संयुक्त रुप से आवेदन देते हुए बताया कि मदीना मस्जिद के पीछे रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा क्षेत्र के निवासियों को काफी परेशान किया जा रहा है, साथ ही महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया जाता है, जिससे महिलाओं व युवतियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। समस्या का निराकरण किया जाए। आवेदन एसडीएम सिटी को तत्काल निराकरण हेतु भेजा गया है।
ग्राम निम्बोदिया तहसील जावरा निवासी मनोहरसिंह राजपूत ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी की राजस्व रिकार्ड पंचांग मौजा में स्थित भूमि है। उक्त भूमि पर गांव के पशु चरा करते थे, इस कारण प्रार्थी द्वारा जमीन पर कब्जा नहीं किया गया था किन्तु गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा अनाधिकृत रुप से उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया जाकर अवैध रुप से कृषि कार्य किया जा रहा है। साथ ही कई लोगों द्वारा उक्त भूमि पर गुमटियां रखकर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। इस सन्दर्भ में प्रार्थी द्वारा राजस्व न्यायालय में प्रकरण दर्ज करवाया गया परन्तु गंभीरता से जांच नहीं की जा रही है। कृपया उक्त भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम जावरा को प्रेषित किया गया है।
======================
सी.एम. राइज विद्यालय पढ़ाई के लिए उपयोग कर रहा है नवीन तकनीक
विद्यालय में हो रहा है क्लीकर डिवाइस का उपयोग
रतलाम 16 जनवरी 2024/ रतलाम स्थित सी.एम. राइज विनोबा हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा का दृश्य जहां स्क्रीन पर कुछ प्रश्न पूछे जा रहे हैं और छात्र रिमोट अनुवाद डिवाइस के बटन पर क्लिक करके जवाब दे रहे हैं। उनके जवाब तत्काल सामने स्क्रीन पर दिखाई देते हैं । जी हां अब यह सीन इस स्कूल की छठी, सातवीं तथा आठवीं कक्षा में रोजाना देखा जा सकता है जिसमें स्टूडेंट साथ ही एप के माध्यम से हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषयों के लेसन, असेसमेंट और मंथली असेसमेंट दोनों ही क्लिकर डिवाइस के माध्यम से सीख रहे हैं ।
क्लिकर डिवाइस एक रिमोट जैसा उपकरण होता है जिसमें ए.बी.सी.डी.ई. तथा यस, नो के ऑप्शन होते हैं । जैसे ही छात्र प्रश्न पढ़ने के बाद ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो उसका दिया हुआ उत्तर स्क्रीन पर दिखाई देता है । छात्र अपना जवाब और सही जवाब दोनों देख पाते हैं, इसके साथ ही शिक्षक सभी विद्यार्थियों उत्तर देख पाते हैं । इससे असेसमेंट को चेक करने में लगने वाले समय की बचत होती है ।
छात्र को एक निर्धारित समय में जवाब देना होता है जिससे वह समय प्रबंधन भी सिखते हैं। विद्यालय के छात्र इस नवीन तकनीक से दी जा रही शिक्षा को लेकर उत्साहित रहने लगे हैं । छात्र को पढ़ाई के बीच में से प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए वह पाठ को ध्यान से पढ़ते और समझते हैं । स्क्रीन पर सभी विद्यार्थियों का जवाब दिखाई दे जाता हैं । अपने नाम और जवाब को लेकर विद्यार्थियों में बड़ी उत्सुकता रहती है कि अब उनका नाम और जवाब आएगा। सी.एम. राइज स्कूल इस प्रकार की नवीनतम तकनीक से अपनी शिक्षा को जोड़कर तकनीक से समृद्ध उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान बनने की और अग्रसर हैं ।