मंदसौरमंदसौर जिला

श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण मेवाड़ा सुथार समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन कि तैयारी मंदसौर में

 

 

देव विश्वकर्मा

मन्दसौर -श्री विश्वकर्मा जांगीड़ ब्राह्मण मेवाड़ा सुथार समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन मंदसौर म.प्र.में आयोजित किया जा रहा है जिसके विषय में आज दिनांक 15/1/ 2024 को खेड़ापती बालाजी दलोदा में मीटिंग रखी गई थी जिसमें आगामी मीटिंग विश्वकर्मा गायत्री मंदिर पशुपतिनाथ मंदसौर में 23/1/2024 को समय 12:00 बजे आयोजित की जायेगी जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन सदस्य व सहयोग के लिए विश्वकर्मा समाज बंधु मीटिंग में पधारे और विवाह सम्मेलन पर चर्चा कर आयोजन को सफल बनाएं आज दलोदा मीटिंग आयोजन की और मीटिंग में भोजन की व्यवस्था मुकेश जी डाबला वाले दलोदा, मनिश जी पिपलिया मंडी वाले दलोदा वह सब भोजन बनाने वाले भगतराम जी लसुड़ावन वालो द्वारा की गई मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारी मनोहर लाल जी बेहपुर शिवजी कारपेंटर सोयत कला कारूलाल जी आकोदडा चैन रामजी करना खेड़ी निरंजन जी कयामपुर भगतराम जी लसुड़ावन मनीष जी दलोदा विनोद जी पिपलिया मंडी ओम प्रकाश जी बहीपारसनाथ शंभू लाल जी लदुसा कैलाश जी  जकड़ा लक्ष्मी नारायण जी कालूखेड़ा ओम प्रकाश जी दलोदा यशवंत जी करजू घनश्याम जी बनी माणकलाल जी बनी सत्यनारायण जी कयामपुर भेरुलाल जी पालडी विजय जी लदुसा पुष्कर जी लदुसा राजेंद्र जी सेमलिया हीरा मांगीलाल जी मंदसौर लोड वाले प्रभु लाल जी झलारा प्रहलाद जी रामगढ़ प्रकाश जी मोतीपुरा दिलराज जी बालागुड़ा सत्यनारायण जी पालड़ी बंशीलाल जी पालेचा सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा  उपाध्यक्ष मुकेश जी दलोदा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}