पुलिस कप्तान श्री सुजानिया ने पुलिस जवानों पत्रकारों के साथ पतंग बाजी कर गिल्ली डंडा खेल खूब लिया आनंद
///////////////
मंदसौर । जिला पुलिस कप्तान श्री अनुराग सुजानिया अपराधियों के लिए सख्त है वहीं आम जनता और पुलिस पत्रकार आमजनों के लिए नेक दिल सरल इंसान है कोई भी त्योहार हो पुलिस कप्तान श्री अनुराग सुजानिया हर्ष उल्लास के साथ अपने जिला पुलिस टीम और अपने चाहने वालो के साथ मिलकर मनाते है।
ऐसे ही इस वर्ष 2024 का पहला एवं एक दुसरे को तील गुड़ कि मिठाई कि तरह एक दूसरे को अपने प्रेम मीठे आत्मीयता से जोड़ने कि प्रेरणा देने वाला हिन्दू त्यौहार मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन में जिला पुलिस कप्तान श्री अनुराग सुजानिया अति पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिंह सोंलकी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह , वायडी नगर थाना प्रभारी श्री संदीप मंगोलिया, सीतामऊ थाना प्रभारी श्री दिनेश प्रजापत, सीटी कोतवाली थाना प्रभारी श्री किशोर पाटन वाला, अनुविभागीय अधिकारी श्री शिवलाल शाक्य दलौदा थाना प्रभारी श्री संजीव सिंह परिहार व समस्त पुलिस स्टाफ तथा पत्रकार साथियों के साथ पतंगबाजी, वह गिल्ली डंडा का खुब आनंद लिया। इस अवसर पर अपना घर के बच्चो को मिठाई वितरित कि गई।