15 को मंदसौर जिला संपादक संघ का नव वर्ष मिलन एवं मकर संक्रांति उत्सव सुवासरा में
///////////////////////////////////
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा, पूर्व मंत्री श्री डंग सहित कई गणमान्य जन का होगा पदार्पण
मंदसौर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंदसौर जिला संपादक संघ के तत्वाधान में संपादक गण व पत्रकार गणों कि वार्षिक सभा एवं नव वर्ष मिलन व मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन 15 जनवरी 2024 को प्रातः 11:30 बजे पोरवाल परिणय रिसोर्ट सुवासरा में होने जा रहा है जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जगदीश देवड़ा उपमुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री हरदीप सिंह डंग पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुवासरा श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार अध्यक्ष जिला पंचायत मंदसौर श्रीमती सविता डॉ. बलराम परिहार अध्यक्ष नगर परिषद सुवासरा तथा विशेष अतिथि संस्थापक संरक्षक श्री ओंकार सिंह डाबोदिया पूर्व जिलाध्यक्ष श्री चेतन सिंह राजपूत व अतिथि कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री देवीलाल गुर्जर जिला उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण मांदलिया, जिला मीडिया प्रभारी श्री पुष्कर दहिया के अतिथि में तथा जिलाध्यक्ष श्री हरीश गुप्ता की अध्यक्षता में होने जा रहा हैं ।जिसमें समस्त संपादक पत्रकार गण अतिथि गणमान्य जन सादर आमंत्रित हैं।
आयोजन को लेकर मंदसौर जिला संपादक संघ के तहसील अध्यक्ष एवं पत्र का श्री प्रमोद सिंह सेंगर ने बताया कि मंदसौर जिला संपादक संघ की बैठक का आयोजन इस बार सुवासरा में आयोजित कि जा रही है जिसमें जिसमें हमारे अतिथि जनों के विशेष उपस्थिति में संघ की वार्षिक बैठक के साथ-साथ नव वर्ष मिलन एवं मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन 15 जनवरी 2024 को 11:30 बजे पोरवाल परिणय रिसोर्ट सुवासरा में किया जा रहा है जिसमें जिले के समस्त संपादक पत्रकार साथी एवं अतिथि विशिष्ट जन सादर आमंत्रित हैं।