मनासा:- शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा मनासा के इनोसेंट स्कूल,कार्मल कॉन्वेंट स्कूल, लिटिल फ्लॉवर स्कूल में जाकर कॉलेज में संचालित पाठ्यक्रमो की जानकारी दी गई। कॉलेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी प्रो. सुदेश कलम द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में तीन संकाय विज्ञान ,कला एवं वाणिज्य में स्नातक के कोर्स संचालित है साथ ही कॉलेज में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र एवम वाणिज्य तीन विषयो में स्नातकोत्तर के कोर्स भी संचालित होते है। प्रो.सुमित मेड़ा द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास पर भी जोर दिया जाता है और NSS ,NCC के द्वारा विद्यार्थियों को देश ,समाज के लिए कार्य करने हेतु प्रेरणा भी मिलती है। महाविद्यालय में विद्यार्थियों के मानसिक विकास हेतु पुस्तकालय भी है और शारारिक विकास हेतु खेल का मैदान भी उप्लब्ध है । हमारे महाविद्यालय से अध्ययन के बाद बहुत से विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफल भी हुवे है।महाविद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों के बीच प्रेम-आदर के व्यवहार में यहाँ की गुरु शिष्य परंपरा के दर्शन होते है।