दिल्ली-मानवी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में इंस्टीट्यूट के सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया था ।
एक बयान में मानवी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ मुक्ता गोयल ने बताया कि इस अवसर पर सीकेएनकेएच फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष तथा व्यू ऑफ़ दिल्ली के एडिटर राघब चंद्र नाथ उपस्थित थे एवं उनके हाथों से प्रतियोगिता के विजेता प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रथम वर्ष की नेहा, द्वितीय वर्ष की कंचन एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रथम वर्ष की रोशनी, द्वितीय वर्ष की सिमरन को सम्मानित किया गया ।