मल्हारगढ़मंदसौर जिला
आर्युवेदिक रोग निदान शिविर किया आयोजित
*************
लूनाहेडा । ज़िला आयुष अधिकारी डॉ कमलेश पोरवाल के निर्देशन में शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा लूनाहेडा डॉ ललीता पाटीदार ने सर्वरोग निदान शिविर सुठोद गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित किया गया । इस दौरान म.प्र.शासन के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता की उपस्थित में डॉ प्रतिभा भाबोर, डॉ ललीता पाटीदार, डॉ नेहा मेहरा, डॉ मोहित वाधवा द्वारा हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । उज्वला जोशी,मंजु पिछोलिया, मदनलाल सोलंकी, यशोदा सिंदम,योगा प्रशिक्षक परशराम धनगर ने 142 रोगियों को नि:शुल्क आर्युवेद ओषधि का वितरण किया ।