भारतीय किसान संघ मन्दसौर जिला हुई बैठक संपन्न
***************
लूनाहेडा । भारतीय किसान संघ जिला इकाई मन्दसौर जिले की मासिक बैठक संपन्न हुई । जहां पर सदस्यता की संक्रयिता एवं लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए बैठक आहूत की गई ।
आगामी बैठक 20 जनवरी 2024 को सीतामऊ में 11,30 बजे हाडियाबाग हनुमान मंदिर गौशाला पर होगी । जहां पर प्रांतीय उपाध्यक्ष जिला प्रभारी डुगरसिंह सिसोदिया, संभाग अध्यक्ष भंवरसिह पंवार , प्रांतीय सदस्य जिला संरक्षक राधेश्याम पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार, जिला मंत्री राधेश्याम ठन्ना, प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट,मदनसिह सिसोदिया, कोमल पुरी मंदसौर तहसील मंत्री, मदनलाल टांक सीतामऊ तहसील अध्यक्ष, मोहनलाल लौहार, मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष, गोवर्धनसिंह, रिटायर्स फोजी महेश राठोर, उदयसिंह, अनिल पाटीदार लूनाहेडा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे ।