मंदसौरमध्यप्रदेश

हिमाचल प्रदेश की जमीन पर तिरंगा लहराकर लौटे स्वयंसेवक अर्पित परमार

////////////////////////////////////

मंदसौर । राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 19 से 28 दिसंबर 2023 तक नारकंडा, हिमाचल प्रदेश में भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय नई दिल्ली द्वारा  रा.से.यो. साहसिक शिविर (एडवेंचर कैंप) का आयोजन किया गया । जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन परिक्षेत्र के राजीव गांधी  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर (म. प्र.) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के  स्वयंसेवक अर्पित परमार ने मध्य प्रदेश एवं महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया ।

महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्री दशरथ सिंह झाला एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा, जिला संगठक एनएसएस डॉ.के.आर. सूर्यवंशी एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य ने  शिविर से लौटने पर अर्पित परमार का पुष्पमाला एवं शील्ड प्रदान कर स्वागत किया। अर्पित ने शिविर के  अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि हिमाचल में नारकंडा के ठंडे पहाड़ों में 10 दिवसीय एन.एस.एस. युवा नेतृत्व के अंतर्गत नारकंडा की 12,000 फीट सबसे ऊंची शिखर हाटू पीक पर चढ़ाई की ओर हाटू माता के दर्शन किए, रॉक क्लाइंबिंग, माउंटेन वॉकिंग एंड नॉट्स (एलडीपी) पर व्याख्यान तथा अभ्यास , वनस्पति और जीव-जंतु पर व्याख्यान , सारा/डेरथू तक ट्रेक , गाँठ अभ्यास,पहाड़ी खतरों पर रैपलिंग , तन्नु जुब्बर झील तक ट्रेक , हिमालय पर व्याख्यान , सांस्कृतिक कार्यक्रम , टायरोलियन ट्रैवर्स/वैली क्रॉसिंग , प्राथमिक चिकित्सा , रात्रि जंगल ट्रेक , कैंप फायर आदि गतिविधियों में सफल प्रशिक्षण लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}