नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 जनवरी 2024 बुधवार

==========================

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

सभी जिलों में महाविद्यालय स्तर पर ‘’वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरूर डालेंगे हम’’विषय पर होगी स्पर्धा
नीमच 9 जनवरी 2024, प्रदेश में 25 जनवरी 2024 को 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा।
विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों में महाविद्यालय स्तर
पर ‘’वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम’’ विषय पर निबंध स्पर्धा का आयोजन कराया जाएगा। स्पर्धा
के आयोजन को लेकर प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया, कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर
25 जनवरी 2024 को पूरे प्रदेश में 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मतदाता जागरूकता के
लिये मतदान केंद्र स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर
सभी जिलों में महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,जिसकी शब्द सीमा
अधिकतम 1000 शब्दों की रहेगी। सभी जिलों में 15 जनवरी 2024 तक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
कराया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले
प्रतिभागियों को 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित
कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
सभी जिलों में नोडल अधिकारी किए जाएंगे नियुक्त- श्री अनुपम राजन ने बताया, कि निबंध प्रतियोगिता के
लिए सभी जिलों में आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इस संबंध में
उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी
जिला स्तर के उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी की रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
द्वारा सहयोग किया जाएगा। इसके साथ ही जिलास्तर पर चयन समिति का गठन कलेक्टर एवं उच्च शिक्षा
विभाग द्वारा किया जाएगा, जबकि राज्य स्तर पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा। समिति गठन
की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को दी जाएगी।
श्री अनुपम राजन ने बताया, कि सभी 52 जिलों में चयनित प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले 52
प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय (तीन नाम प्रविष्टि के साथ) 19 जनवरी 2025 तक आयुक्त
उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा चयनित कर कलेक्टर भोपाल एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को
भेजें जाएंगे। इन प्रतिभागियों को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

===================

वृद्धजनों के लिए आज नीमच में स्‍वास्‍थ शिविर

नीमच 9 जनवरी 2024, जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा रेडक्रॉस सभागार में आज बुधवार 10
जनवरी को वृद्धज़नों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे
तक किया जा रहा है। शिविर में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं मेडिकल टीम द्वारा
वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों का निःशुल्क जाच, परामर्श एवं उपचार कर निःशुल्क दवा वितरण
किया जाएगा। वृद्धज़न देखभाल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव ने जिले के
वृद्धजनों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

==========================

पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें-श्री जैन
कलेक्‍टर एवं एडीएम ने की जनसुनवाई-83 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 9 जनवरी 2024,कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर नीमच में श्री दिनेश
जैन एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-83 लोगों से
रूबरू होकर, उनकी समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को
दिए। कलेक्‍टर श्री जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए, कि पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा
संचालित योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रिती
संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव साहू, सुश्री किरण आंजना, सभी एसडीएम, सहित विभिन्‍न
विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में चीताखेडा के देवीलाल गुर्जर ने स्‍वयं के रास्‍ते पर गंदा पानी निकासी
अन्‍यत्र करवाने, सुजालपुरा जावद के भंवरलाल भील ने स्‍वयं की भूमि का अधिपत्‍य दिलवाने,
यादवमण्‍डी नीमच के चंदनसिंह हरित ने CRPC-145 के आदेश के उल्‍लंघन में कार्यवाही नही होने,
नीमच की अमीदा बी ने निवास हेतु भूमि दिलवाने, बराडा की नाराणीबाई ने उज्‍जवला गैस
कनेक्‍शन दिलवाने, सरोदा के उदयलाल धाकड ने एनडीपीएस के प्रकरण में फंसाने वालों के विरूद्ध
कार्यवाही करने, लसुडीतंवर के ओमप्रकाश ने बी.पी.एल.सूची में नाम जुडवाने एवं भाटखेडी बुजुर्ग की
रामकन्‍या बाई ने गाली गलोच कर, मारने की धमकी देने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी
आवेदन प्रस्‍तुत किया ।
इसी तरह मूलचंद मार्ग नीमच की जुबेदा बी, बघाना की इन्‍द्रादेवी, स्‍कीम नं.8 नीमच की
आफरीन बी, डोराई के रतनलाल भील, जगेपुरमीणा के ब्रदीलाल मीणा, गोविन्‍दपुरा जीरन के चांदमल
भील, डायली की बादामबाई, बराडा के भगंवतीलाल,रामपुरा की नीलू यादव, केलुखेडा के कालूराम
चौहान, शिवनारायण, भेरूलाल, सेर्माडा की सीमाबाई, लसुडीतवंर के प्रहलाद दमामी एवं बांगरेड के
वरदीचंद आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई ।

======================

गणतंत्र दिवस पूरी गरीमा एवं समारोह पूर्वक मनाया जायेगा-श्री जैन
कलेक्टर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न
नीमच 9 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह की
तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा, कि गणतंत्र दिवस के मुख्य
समारोह में परेड की प्रस्तुति की जायगी।  झांकीया निकाली जायेगी एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा।
मुख्य समारोह प्रातः9 बजे शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 के ग्राउंड पर होगा जहां मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण
किया जाएगा। बैठक में पु‍लिस अधीक्षक श्री अमितकुमार तौलानी, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद सहित सभी एसडीएम, जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया,कि जिला मुख्यालय पर गत वर्षानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर,परेड
की सलामी लेकर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले
शासकीय सेवकों का सम्मान किया जावेगा। गणतंत्र दिवस की संध्या को लोकतंत्र का उत्स‍व भारत पर्व का
आयोजन भी किया जावेगा। भारत पर्व में स्थानीय लोक कलाकार, देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति देगें। गणतंत्र
दिवस की परेड में पुलिस,बीएसएफ, सीआरपीएफ होमगार्ड, वन, शौर्यादल,एनसीसी स्‍काउट एवं गाईड आदि
की प्लाटून भाग लेगी। परेड का पूर्वाभ्यास 15 जनवरी 2024 से प्रारम्भ होगा और अंतिम पूर्वाभ्यास 24
जनवरी 2024 को किया जावेगा।   नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डा वन्दन एंव राष्ट्रीय गान, आयोजन स्थल
पर बेरिकेटिंग, मंच लाईट लाउड स्‍पीकर, साफ-सफाई, जलपूर्ति एवं सभी आवश्यक  प्रबंध मुख्य  नगरपालिका
अधिकारी नीमच द्वारा किए जायेंगे। कलेक्‍टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस पर उत्‍कृष्‍ट
कार्यो के लिए सम्‍मानित करने के लिए सभी विभाग अपने विभाग से एक-एक सर्वश्रेष्‍ठ शासकीय सेवक
का किये गये उल्‍लेखनीय कार्यो की टीप के साथ प्रस्‍ताव कलेक्‍टर कार्यालय की एससी-2 शाखा को
भिजवाए। पिछले वर्षो में सम्‍मानित कर्मचारी के नाम की पुनरावृत्ति न हो, इसका ध्‍यान रखें।

====================

जनसुनवाई में मिली अन्‍नुबाई को ट्राईसिकल

नीमच 9 जनवरी 2024,कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं
एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में चेनपुरा खदान
की दिव्‍यांग श्रीमती अन्‍नुबाई ने ट्रायसिकल प्रदान करने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने
सामाजिक न्‍याय विभाग से दिव्‍यांग अन्‍नुबाई को ट्रायसिकल प्रदान करने के निर्देश दिए।
सामाजिक न्‍याय विभाग की प्रशासनिक अधिकारी सुश्री अभिलाषा वर्मा ने तत्‍काल ट्रायसिकल
मंगवाकर, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के हाथों से अन्‍नुबाई को नि:शुल्‍क ट्राईसिकल प्रदान की गई।
जनसुनवाई में तत्‍काल ट्राईसिकल पाकर दिव्‍यांग अन्नुबाई के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही
थी।
इस मौके पर अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना भी
उपस्थित थी।

=====================

एडीप योजना के तहत दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर संपन्न

नीमच 9 जनवरी 2024, रेडक्रॉस परिसर में एडिप योजना के अंतर्गत दिव्‍यांगजनों के चिन्हांकन के
लिए शिविर का आयोजन कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं रेडक्रास प्रशासक सुश्री नेहा मीना के
निर्देशानुसार सामाजिक न्याय के उपसंचालक श्री अरविंद डामोर, सहायक प्रशासक सुश्री किरण
आंजना के मार्गदर्शन में एडीप योजना के अंतर्गत मंगलवार को दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का
आयोजन किया गया। शिविर में 65 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। इसमें से 33 दिव्यांगजन
पात्र पाए गए। उन्हें एलिम्को उज्जैन द्वारा सामग्री आने पर आगामी शिविर में वितरित की
जाएगी। कार्यक्रम में रेडक्रॉस के कर्मचारी उपस्थित थे।

=======================

सिंधी सोशल ग्रुप महिला प्रकोष्ठ नीमच का गठन.
-सिमरन सोनी अध्यक्ष, रितिका लालवानी सचिव व अनाया रामरख्यानी कोषाध्यक्ष निर्वाचित

नीमच । सिंधी सोशल ग्रुप (महिला प्रकोष्ठ), नीमच के नवीन सत्र-2024 के लिए नई कार्यकारिणी गठन के लिए चयन समिति को जिम्मेदारी सौपी गई थी। चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से सिमरन-राजेश सोनी(सोनी प्लायवुड्स) को सिंधी सोशल ग्रुप(महिला प्रकोष्ठ) नीमच का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। सचिव रितिका लालवानी व कोषाध्यक्ष अनाया रामरख्यानी को बनाया गया।
सिंधी सोशल ग्रुप (महिला प्रकोष्ठ) नीमच के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक विगत दिवस कनावटी रोड स्थित होटल श्रेष्ठा पैराडाइज में आयोजित की गई। बैठक में चयन समिति द्वारा वर्ष-2024 के लिए सिंधी सोशल ग्रुप(महिला प्रकोष्ठ) नीमच की नवीन कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया। नवीन सत्र-2024 के लिए महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सिमरन-राजेश सोनी, सचिव श्रीमती रितिका-कमल लालवानी, कोषाध्यक्ष श्रीमती अनाया-मोहित रामरख्यानी, उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा-अशोक सुगंधी, सहसचिव श्रीमती मीत-अंकित वरधानी को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। साथ ही कार्यकारणी सदस्य सदस्य श्रीमती ज्योति वरधानी, श्रीमती मोना पुरस्वानी, श्रीमती भूमि वरधानी, श्रीमती ज्योति गोविंदानी, श्रीमती काजल राजदेव, श्रीमती हर्षिता रामनानी, श्रीमती स्नेहा तलरेजा, श्रीमती रेखा साहनी को बनाया गया। इस अवसर पर निवृतमान अध्यक्ष श्रीमती सपना लालवानी भी उपस्थित थी।

======================

कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज ई-जनसुनवाई करेंगे

मनासा क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे

नीमच 9 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज 10 जनवरी 2024 बुधवार को प्रातः 10 बजे
कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में मनासा
जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाटखेडी बुजुर्ग, पिपलोन, पडदा, पिपल्‍या हाडी एवं भेरपुरा से वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर,ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।

=================
जिले में नि:शुल्‍क ब्‍लड प्रेशर जांच अभियान का आमजनों को मिल रहा है लाभ
पहले दिन 938 लोगों ने करवाई अपने ब्‍लड प्रेशर की नि:शुल्‍क जांच

नीमच 9 जनवरी 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे
नि:शुल्‍क ब्‍लड प्रेशर जांच अभियान का आमजनों को लाभ मिल रहा है। सोमवार से प्रारंभ हुए
इस अभियान के तहत पहले दिन ही जिले के कुल 45 मेडिकल स्‍टोर पर 938 लोगों ने अपने
ब्‍लड प्रेशर की नि:शुल्‍क जांच करवाई। जिन्‍हें ब्‍लड प्रेशर जांच कार्ड प्रदान किया गया। इनमें
से 155 लोगों को ब्‍लड प्रेशर जांच में सामान्‍य पाया गया है। जो कि 16.5 प्रतिशत है।
बर्डिया के मोहन लाल मेघवाल जब सोमवार को दवाई दुकान पर आए,तो उनके ब्‍लड प्रेशर
की नि:शुल्‍क जांच की गई। जांच में उनका ब्‍लड प्रेशर असामान्‍य पाया गया, उन्‍हें सलाह दी
गई, कि वे चिकित्‍सक से परामर्श लेकर, उपचार प्राप्‍त करें। श्री मोहनलाल मेघवाल को पहले यह
पता ही नहीं था, कि उनका ब्‍लड प्रेशर असामान्‍य है। मोहन लाल मेघवाल ने नि:शुल्‍क बी.पी.
जाचं अभियान के लिए जिला प्रशासन एवं जिला केमिस्‍ट एसोशिएशन को धन्‍यवाद दिया है।
उन्‍होने कहा, कि इस अभियान की वजह से उन्‍हें पता चल पाया है, कि उनका ब्‍लड प्रेशर
सामान्‍य नहीं है। अब वे चिकित्‍सक की सलाह पर सही समय पर अपना उपचार करवा सकेंगे।

===================

चायनिज डोर की बिक्री के विरूद्ध अभियान
सिंगोली एवं सरवानिया महाराज में चायनिज माझा जप्‍त

नीमच 9 जनवरी 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा धारा 144 के तहत जिले में चायनिज
डोर (माझा) के विक्रय, भण्‍डारण एवं उपयोग पर जनहित को देखते हुए प्रतिबंध लगाया गया है।
कलेक्‍टर के आदेशानुसार नगरीय निकायों और राजस्‍व विभाग की टीम व्‍दारा मंगलवार को
दुकानों की जांच कर चायनीज माझा की जप्‍ती की कार्यवाही की गई। नगर परिषद सिंगोली एवं
सरवानिया महाराज में राजस्‍व, पुलिस एवं नगरपालिका की टीम व्‍दारा विभिन्‍न दुकानों पर
चायनीज माझा बिक्री एवं भण्‍डारण की जांच की गई और चायनीज माझा जप्‍त किया गया है।
चायनीज माझा के विरूद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

=========================

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्‍व में महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प पूरा हो रहा है-सांसद श्री गुप्‍ता

सावन में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में ग्रामीणों से सांसद श्री गुप्‍ता ने किया संवाद
नीमच 9 जनवरी 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्‍व में महिलाओं, किसानों, युवाओंऔर गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प पूरा हो रहा है। इसी उद्देश्‍य को ध्‍यान में रखकर विकसितभारत संकल्‍प यात्रा आयोजित की जा रही है। यह बात सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने मंगलवार कोनीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सावन में आयोजित विकसित भारत संकल्‍प यात्रा को मुख्‍यअतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वाराप्रधानमंत्री श्री मोदी सरकार की गारंटी का वाहन आया है। यह गारंटी एक-एक व्यक्ति तकपहुंच रही है, जिससे व्यापक परिवर्तन देखने में आ रहा है। अब बच्चों की ग्रोथ अच्छी हो रहीहै, देश के आम आदमी की औसत आयु में वृद्धि हो रही है, देश का सर्वांगीण विकास हो रहाहै।
इस मौके पर श्री अर्जुन सिह सिसोदिया, यात्रा प्रभारी श्री सुनील कटारिया, श्री हेमंत हरित, श्रीआदित्‍य मालू, श्री प्‍यारसिह चुण्‍डावत, तथा अन्‍य जनप्रतिनिधि, सरपंच श्री जीवन माली,एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल, जनपद सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे वअन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद श्री गुप्‍ता ने एक-एक कर उपस्थितजनों से संवाद करते हुए कहा, कि केंद्र व राज्‍यसरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रहे, हितग्राहियों को यात्रा के दौरान लाभांवित किया जा रहाहै। सांसद श्री गुप्‍ता ने क्‍वीज प्रतियोगिता में उपस्थितजनों से प्रश्‍न भी पूंछे और उनका सहीउत्‍तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्‍कार भी वितरित किए।
प्रारंभ में सांसद श्री गुप्‍ता व अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर कार्यक्रमका शुभारंभ किया। सरपंच श्री जीवन माली एवं ग्रामीणजनों ने अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागतकिया। छात्राओं ने सरस्‍वती वंदना एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए।
इस मौके सांसद श्री गुप्‍ता ने विभिन्‍न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभपत्र वितरित किए।ग्रामीणों से संवाद में ग्रामीणों ने ग्राम के पटवारी, के कार्यो की सराहना की। मेरी कहानी मेरीजुबानी के तहत आयुष्‍मान भारत निरामय योजना से लाभांवित परिवार के सदस्‍य सावद के श्रीमनोहर लाल शर्मा एवं श्री ओमप्रकाश राठौर ने आयुष्‍मान कार्ड से मिली नि:शुल्‍क उपचार सुविधाके बारे में विस्‍तार से बताया।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण, विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में विभिन्‍न वार्डवासी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

===============

सिंधी सोशल ग्रुप : राजेश सोनी सर्वसम्मति से पुन: चुने गए अध्यक्ष
-सचिव कमल कलवानी, कोषाध्यक्ष मोहित रामरख्यानी निर्वाचित
नीमच- सिंधी सोशल ग्रुप, नीमच के नवीन सत्र-2024 के लिए नई कार्यकारिणी गठन के लिए चयन समिति को जिम्मेदारी सौपी गई थी। चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से राजेश सोनी(सोनी प्लायवुड्स) को सिंधी सोशल ग्रुप नीमच का पुन: अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।
सिंधी सोशल ग्रुप नीमच के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक विगत दिवस कनावटी रोड स्थित होटल श्रेष्ठा पैराडाइज में आयोजित की गई। बैठक में चयन समिति द्वारा वर्ष-2024 के लिए सिंधी सोशल ग्रुप नीमच की नवीन कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया। नवीन सत्र-2024 के लिए अध्यक्ष राजेश सोनी(सोनी प्लायवुड्स), सचिव कमल कलवानी (कमल कलेक्शन), कोषाध्यक्ष मोहित रामरख्यानी (ओल्ड एंड न्यू बुक सेंटर), उपाध्यक्ष मनीष टिलवानी, सहसचिव संतोष आहूजा, सलाहकार प्रकाश रामनानी, महेश वरधानी व किशन बच्चानी काे निर्वाचित घोषित किया। साथ ही कार्यकारणी सदस्य के रूप में भरत पुरस्वानी, अमर वरधानी, श्याम गोविंदानी, संजय राजदेव, समीर रामनानी, रितेश तलरेजा, महेश साहनी, मनीष नासा को निर्वाचित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}