विजय चौधरी “(लड्डू भैया”) गोवर्धन पर्वत निर्माण समिति के अध्यक्ष
////////////////////////////////////
राकेश धनोतिया
शामगढ: विजय चौधरी “(लड्डू भैया”) होंगे गोवर्धन पर्वत निर्माण समिति के अध्यक्ष अंकित यादव और उदयराम सेन( गुड्डू भाई) होंगे संरक्षक
शामगढ़ नगर में विकसित होने वाले गोधाम जो की केशव माधव गौशाला के गौ वंश के लिए निर्मित होने जा रहा है । श्री गोवर्धन पर्वत निर्माण समिति शामगढ़ के मार्गदर्शन में गोवर्धन पर्वत का निर्माण हो रहा है । यह गोवर्धन पर्वत नगर परिषद शामगढ़ के ट्रेचिंग ग्राउंड के समीप एवँ परासली रोड पर स्थित है ।यहां पर गौ माता के लिए शेड , घास गोदाम , पानी की खेर , बगीचा , झूले, योगा गार्डन , आदि का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है ।
अब आगे विशाल गेट , पक्षी दाना परिसर , पानी की खेर , गौ माता के लिए शेड आदि कई निर्माण कार्य किए जाएंगे ।इस वर्ष 2024 में ही जनवरी माह में यहां पर गौशाला का उद्घाटन एवं गौ माता को नई परिसर में प्रवेश देने की भी समिति की योजना है जिस पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।
समिति ने तय किया है कि शामगढ़ नगर में एवं हमारे क्षेत्र में यह स्थान गौ सेवा के लिए बहुत ही सुंदर एवं अच्छी सेवा के लिए जाना जाएगा ।वर्ष 2024 के लिए निर्माण समिति की चयन प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें संरक्षक पद पर श्री अंकित जी यादव एवं उदय राम जी सेन सर्वसम्मति के चुने गए । अध्यक्ष श्री विजय चौधरी लड्डू भाई उपाध्यक्ष दिनेश खाती पटेल ,रमेश मेहता निक्कू भाई , सचिव – आशीष मुजावदिया सह सचिव – विशाल प्रजापति , कोषाध्यक्ष लोकेश जी सोनी होंगें । प्रबंध समिति सदस्य कृष्णकांत शर्मा बबलू , मुकेश प्रजापति , जितेंद्र प्रजापत , मोहित जैन , पंकज भार्गव , ओम खाती पटेल , धीरज डपकरा , नंदू कुमावत , विक्रम पुरोहित , दिनेश काला दामू भाई , सुनील धनोतिया डॉक्टर अमित धनोतिया , जगदीश वेद महान एवं राहुल जोशी है ।