ग्राम हांदड़ी में सहकारी संस्था द्वारा बनाया गया वेयर हाउस 3 साल से पढ़ा जर्जर
=======================
रोजाना निकलते जवाबदार जिले के अधिकारी पर नहीं पड़ती किसी की नजर
सीतामऊ -मंदसौर रोड़ बीलांत्री सोसाइटी के अंर्तगत ग्राम हांदड़ी में सहकारी संस्था द्वारा बनाया गया वेयर हाउस जिसको 4 से 5 साल पहले बनाया गया था जो की आंधी तूफान में चारो तरफ से चद्दर उड़कर छितरे छितरे हो गए लेकिन तीन साल से अधिक होने के बाद भी जिले के सबंधित अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली गई जबकि जिले के तमाम आला अधिकारी रोजाना इस जर्जर वेयर हाउस के सामने निकलते हैं जबकि इस वेयर हाउस में लाखो रुपए की राशि से बनाया गया जिसकी आज की हालत खुद देख सकते हे हालत पूरी बीगड़ी हुवी है देखा जाए तो ये वेयर हाउस अबतक तो किसानों के हित के लिए जवाबदार अधिकारी को संज्ञान लेकर सुधारा जा सकता था लेकिन किसी भी नुमाइंदे ने अभी तक शासन की राशि से बनाया गया वेयर हाउस की सुध नहीं ली गई किया शासन की राशि का सबंधित अधिकारी ऐसे ही बर्बाद करते रहेंगे अब देखना होगा की नवागत कलेक्टर श्री यादव 3 साल से जर्जर की हालत में पड़ा वेयर हाउस को संज्ञान में नहीं ले रहे है