नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 जनवरी 2024

///////////////////////////

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है-श्री पटेल
प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ग्राम जमुनियाकला में

विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए, शामिल

नीमच 8 जनवरी 2024, प्रदेश के महामहि‍म राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने कहा, कि प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर है। देश आज विकास के उस मोडपर है,जहां प्रगति के नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम सेसरकार आमजन के द्वार पर पहुंची है।पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे ।इसी को दृष्टिगत रख,योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। राज्यपाल सोमवार को नीमच जिले के ग्रामजमुनियाकला में विकसित भारत संकल्प यात्रा को सम्‍बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा,विधायक नीमच श्रीदिलीपसिंह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्‍जनसिंहचौहान, म.प्र.राज्‍य विमुक्‍त घुमक्‍कड एवं अर्द्धघुमक्‍कड जाति विकास अभिकरण के अध्‍यक्ष श्रीबाबूलाल बंजारा, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना,एस.पी.श्री अमितकुमार तोलानी, सीईओजिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमतीसुमन जायसवाल तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं आमजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा,कि प्रधानमंत्री श्री मोदीजी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री दुनिया में जहां भी जाते हैं,उनका सम्मान होता है।प्रधानमंत्री अथक मेहनत के साथ जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे है। कल्याणकारी योजनाएं प्रधानमंत्री केहृदय से निकलती हैं,जो गरीबों के उत्थान का सशक्त माध्यम बनी है।राज्यपाल ने कहा, कि आजीविकामिशन के माध्यम से महिलाओं में आत्मविश्‍वास बढा है। महिलाएं परिवार के आर्थिक उत्थान मेंमजबूती से अपनी भूमिका का निर्वाह कर रही है। स्व-सहायता समूह से जुड़कर  आर्थिक रूप से सशक्तबनी है। घर में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। परिवारों में खुशहाली आई है। प्रधानमंत्री आवास योजनाने लोगों को कच्चे मकान से मुक्ति दिलाई है। पक्के मकान से परिवार खुशहाली से जीवन निर्वाह कररहे हैं, और प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में गरीबकिसान, महिलाओं, युवा सभी वर्गों का विकास हो रहा है।
राज्यपाल ने कहा,कि विकसित भारत संकल्प यात्रा वंचित रहे लोगों को लाभ दे रही है। सबकेप्रयास से वंचित व्यक्ति की मदद की जाकर लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल द्वाराउपस्थितजनों को वर्ष 2047 तक आत्‍मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के सपने को साकार करनेका संकल्प भी दिलाया। राज्यपाल द्वारा शासन की योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित भी किएगए। इनमें श्रीमती किरण बाई को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,  श्रीमती श्‍यामा बाई को खाद्यान्‍नपर्ची,श्री रमेशचंद्र को क्रेडिट कार्ड,  श्रीमती पूजा शर्मा को आयुष्मान कार्ड का लाभ प्रदान किया गया।प्रतिभावान विद्यार्थियों और खिलाडियों को सम्‍मानित किया तथा सरपंच को डिजिटाईलेशन, वाटरटेस्टिंग किट, ओडीएफ प्‍लस प्रमाण पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम को सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने संबोधित करते हुए कहा, कि प्रदेश के राज्यपाल काआगमन हमारे लिए गौरवशाली क्षण है। महामहिम राज्यपाल द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैंजिनमें सिकल सेल बीमारी से लोगों की मुक्ति की दिशा में उनका कार्य अत्यंत उल्लेखनीय है। जिससेदेश शीघ्र ही नियत समय में सिकलसेल के रोग से मुक्त हो जाएगा।
विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा, कि हम प्रसन्न है,कि गांव मेंमहामहिम राज्यपाल पधारे हैं। राज्यपाल द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किया गया कार्यसराहनीय है, वे अपने कार्य द्वारा मैदानी स्तर पर जन-जन से जुड़े हैं। विधायक श्री परिहार ने नीमचमें हुए विकास कार्यो के बारे में विस्‍तार से बताया।

योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने कही ‘’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’

कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा प्राप्त लाभ का वर्णन, मंचपर आकर मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत किया गया। ग्राम जमुनिया कला के रामचंद्र राठौर नेबताया कि उनको हृदय संबंधी व्याधि थी। गरीबी के कारण उपचार कराना संभव नहीं था परंतुआयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्राप्त आयुष्मान कार्ड से उनका निःशुल्क उपचार संभव हो सका हैइसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद भी दिया। इसी ग्राम के ताराचंद सिकलीगर नेबताया,कि उसका परिवार कच्चे मकान में निवासरत होकर वर्षा ऋतु में काफी परेशान होता था। परन्‍तुअब प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बन जाने से परिवार खुश होकर प्रधानमंत्री श्री मोदीजीको धन्यवाद दे रहा है। इसी प्रकार जमुनिया कला की श्रीमती धापू लुहार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदनायोजना से मिले लाभ की जानकारी मंच पर दी। नवीन खारोल ने प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि सेमिले लाभ के बारे में बताया। सभी लाभान्वित हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उनकीकल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में राज्यपाल को नीमच जिले की ओर सेसांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिहपरिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, तथा कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया। आभार जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिहचौहान ने माना। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा अपनी योजनाओं तथा उपलब्धियोंपर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया। प्रांरभ में
अतिथियों ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्‍चात सांसद श्री गुप्‍ता, विधायकश्री सखलेचा, श्री परिहार, श्री मारू एवं जि.प.अध्‍यक्ष श्री चौहान, ज.प.अध्‍यक्ष श्रीमती धनगर एवंसरपंच श्रीमती सुमन जायसवाल ने महामहिम राज्‍यपाल को तुलसी का पौधा भेंटकर, स्‍वागत किया।गायत्री आजीविका स्‍व सहायता समूह एवं श्री राधे आजीविका स्‍व सहायता समूह की महिलओं नेअतिथियों को गिफ्ट हेम्‍पर भेंट किया। विधायक श्री परिहार ने राज्‍यपाल को पगडी पहनाकरस्‍वागत किया। लोक गुंजन संस्‍थान के लोक कलाकारों ने आकर्षक मालवी लोक नृत्‍य, मटकी नृत्‍यप्रस्‍तुत किया, जिसे उपस्थितजनों से सराहा। ताईक्‍वाण्‍डों कराते के खिलाडियों ने आत्‍मरक्षार्थताईक्‍वाण्‍डों कराते कला का प्रदर्शन भी किया।

महामहिम राज्‍यपाल ने नीमच में किया बी.पी.जांच अभियान का शुभारंभ

महामहिम राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने ग्राम जमुनिया कलां में आयोजित कार्यक्रम में जिलाप्रशासन नीमच व्‍दारा जिला केमिस्‍ट एसोशिएन नीमच के सहयोग से जिले के सभी मेडिकल स्‍टोर्सपर नागरिकों की नि:शुल्‍क ब्लड प्रेशर जांच के अभियान के पोस्‍टर का विमोचन अ‍तिथियों के साथकर, नि:शुल्‍क बी.पी.जांच का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक श्री परिहार ने स्‍वयं अपनीबी.पी. की जांच भी करवाई।

आंगनवाडी केंद्र का अवलोकन

महामहिम राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने ग्राम जमुनिया कलां के शाला परिसर में स्थित आंगनवाडीकेंद्र पहुचं कर, आंगनवाडी केंद्र का अवलोकन किया और उपस्थित बच्‍चों से चर्चा कर, उपलब्‍धसुविधाओं की जानकारी ली। महामहिम राज्‍यपाल ने आंगनवाडी केंद्र परिसर में पौधारोपण भी किया।
आंगनवाडी के छोटे-छोटे बच्‍चों ने महामहिम राज्‍यपाल का स्‍वागत किया।महामहिम राज्‍यपाल का जमुनिया कलां मे आत्‍मीय स्‍वागत

महामहिम राज्‍यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने ग्राम जमुनिया कलां पहुचंने पर जिला प्रशासन की ओर सेकलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायतसीईओ श्री गुरूप्रसाद ने महामहिम की आगवानी कर, उन्‍हें पुष्‍पगुच्‍छ भेंट कर आत्‍मीय स्‍वागतकिया। यहां सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, श्री दिलीप सिह परिहार, श्रीअनिरूद्ध मारू एवं जि.प.अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान, ने भी महामहिम राज्‍यपाल को पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर स्‍वागत किया।

====================

आरोपी रईस उर्फ गुडडू  जिला बदर

नीमच 8 जनवरी 2024, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्‍य सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत आरोपी रईस उर्फ गुडडू पिता रमजानी खां निवासी नई आबादी सिंगोली थाना सिंगोली को तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। आरोपी जिलाबदर अवधि में नीमच जिले की राजस्‍व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्‍जैन, देवासएवं आगर-मालवा जिले की राजस्‍व सीमा में जिला बदर अवधि में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

===============

वर्ष 2047 तक भारत को सबसे विकासशील देश बनाने में सभी अपनी भूमिका निभायें – श्री देवडा

उपमुख्‍यमंत्री श्री देवडा का हर्कियाखाल आगमन पर आत्मिय स्‍वागत
नीमच- , प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी का संकल्‍प है कि,भारत को 2047 तक दुनिया का सबसे विक‍‍सित देश बनाना है । प्रधानमंत्री जीके इस संकल्‍प को पुरा करने में सभी अपनी – अपनी भूमिका का निर्वहन करें ।देश का हर नागरिक इसमें सहभागी बने । सभी के मन में यह देश हमारा है यहभाव रहे और जो जहां है उस क्षेत्र में विक‍‍सित भारत बनाने के संकल्‍प को पूराकरने के लिये समर्पित होकर कार्य करें । यह बात प्रदेश केउपमुख्‍यमंत्री श्रीजगदीश देवडा ने रविवार की शाम को नीमच जिले के हर्कियाखाल बालाजी मंदिरमें दर्शन एवं पुजन अर्चन करने के बाद यहां आयोजित स्‍वागत समारोह कोसंबोधित करते हुये कही। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं जावद क्षेत्र के विधायक श्रीओमप्रकाश सखलेचा नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, मनासाविधायक श्री अनिरूद्ध मारू, श्री पवन पाटीदार, श्री मनोहरलाल जैन अन्‍यजनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक एवं बडी संख्‍या में श्रृद्धालुएवं बालाजी केभक्‍तगण तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
उपमुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवडा के प्रथम हर्कियाखाल आगमन पर बालाजीमंदिर के पूजारी श्री लक्ष्‍मीनारायण शर्मा एवं मंदिर समि‍ति‍ के सदस्‍यगणों नेउपमुख्यमंत्री श्री देवडा का शॉल श्रीफल एवं पगडी बांधकर पुष्‍पहार से आत्‍मि‍यस्‍वागत किया ।
पिपलियामण्‍डी से पैदल यात्रा कर हर्कियाखाल बालाजी मंदिर आये पैदलयात्रियों के साथ उपमुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवडा के बालाजी मंदिर पहुंचने परजावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने पुष्‍पगुच्‍छ भेंट कर स्‍वागतकिया। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एडीएम सुश्री नेहामीना, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने उपमुख्‍यमंत्री श्री जगदीशदेवडा को पुष्‍पगुच्‍छ भेंट कर स्‍वागत किया ।
उपमुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवडा ने हर्कियाखाल में स्‍वागत समिति केसुत्रधार श्री सुधीर मामा, कैलाश पोरवाल एवं अन्‍य सदस्‍यगणों द्वारा आयोजितस्‍वागत समारोह में स्‍वागत समिति द्वारा श्री देवडा एवं अन्‍यमंचासीनअतिथियों का साफा बांधकर एवं बालाजी की तस्‍वीर भेंटकर पुष्‍पहार से स्‍वागतकिया । उपमुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवडा ने स्‍वागत समिति सदस्‍यगणों औरपैदल यात्रा कर हर्कियाखाल पहुंचे पैदल यात्रियों पर पुष्‍पवर्षा एवं दुपट़टा पहनाकरस्‍वागत किया और पैदल या‍त्रियों का स्‍नेह के लिये आभार जताया ।
पिपलियामण्‍डी नगर परिषद अध्‍यक्ष एवं महिला पार्षदगणों ने मंचासीन श्रीजगदीश देवडा की धर्मपत्‍नी श्रीमती देवडा का भी आत्‍म‍िय स्‍वागत किया ।
अपने उदबोधन में उपमुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवडा ने नीमच मंदसौरजिलेवासियों से मिले अपार स्‍नेह के लिये सभी का आभार व्‍यक्‍त करते हुयेउन्‍हे धन्‍यवाद दिया । उन्होने कहा कि, व्‍यक्‍ति कभी बडा नही होता बल्‍कीउसे बडा बनाने वाले लोग बडे होते जो सहारा देते है आगे बढाने का काम करतेहै। उन्‍होने प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष सहयोग करने वाले सभी लोगो के प्रतिआभार एवं कृतज्ञता व्‍यक्‍त की । उन्‍होने कहा कि, हम सभी सौभाग्‍यशाली हैकि, प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में 22 जनवरी को अयोध्‍या में राममंदिर में
पूजन – अर्चन होगा । यह बहुत बडा दिन है । घर-घर में दीपक जले, रोशनी होऔर हम सभी इस दिन दिपावली मनाये । कार्यक्रम को विधायक श्री ओमप्रकाशसखलेचा एवं श्री अनिरूद्ध मारू ने संबोधित करते हुये कहा कि, लगभग 20 सालबाद मालवा क्षेत्र को मुख्‍यमंत्री एवं उपमुख्‍यमंत्री के रूप में विकास का बहुत बडाअवसर मिला है । अब मालवांचल का तेजी से विकास होगा । उन्‍होने कहा कि,

श्री देवडा दिलों पर राज करते है और जो लोगो के दिलों पर राज करता हैउसके लिये लेाग पैदल चलते है । विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार ने श्रीदेवडा से हर्कियाखाल बालाजी मंदिर आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा के लियेधर्मशाला निर्माण के लिये राशि स्‍वीकृति की मांग की । विधायक ने अपनी ओरसे व्‍यक्‍तिगत 1 लाख रूपये और विधायक निधि से 4 लाख कुल 5 लाख रूपयेकी राशि धर्मशाला निर्माण के लिये प्रदान करने की घोषणा भी की ।
इस अवसर पर नीमच –मंदसौर जिले के त्रि- स्‍तरीय पंचायतों केपदाधिकारी, जनप्रतिनिधि,गणमान्‍य नागरिक, अधिकारी/कर्मचारी एवं बडीसंख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

===================

कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का जनसेलाब,3 किलोमीटर पैदल चले श्रद्धालु, श्री राम कथा का शंखनाद
नीमच 7 जनवरी 2024 (केबीसी न्यूज़) श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर परिवार एवं समस्त भक्तगण कानाखेड़ा के तत्वाधान में नवें स्थापना दिवस एवं मकर संक्रांति के पावन उपलक्ष्य में
क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख समृद्धि के लिए श्री राम कथा‌‌ व अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। राम कथा कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में 7 जनवरी रविवार सुबह 11 बजे ग्राम कान्हा खेड़ा स्थितश्री रामोला जी मंदिर से पूजा अर्चना व आरती के साथ मातृशक्ति द्वारा कलश अमृत जल पूजन के बाद भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा दोपहर 2:15 बजे पंच मुखी बालाजी मंदिर परिसर पहुंची जहां महाआरती के बाद अमृतप्रसाद वितरण किया गया।कलश यात्रा में मातृशक्ति लाल पीले परिधानों में अमृतजल कलश सिरोधार्य किए हुए पैदल चलायमान थी। कलश यात्रा में श्री राम एवं पंचमुखी बालाजी के विभिन्न भजन कीर्तन की स्वर लहरिया बिखर रही थी।श्री राम कथा अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ 8 जनवरी सोमवार को श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर कानाखेड़ा परिसर में सुबह 11 से दोपहर 4बजे तक आयोजित होगा। श्री राम कथा के अमृत प्रवचन अनंत विभूषित हनुमंत द्वारा पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी धीरेंद्राचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम के श्री मुख से प्रवाहित होंगे।
कथा के निमित्त पंचमुखी बालाजी मंदिर को आकर्षक रंग रोगन से सजाया गया। मंदिर को लाल पीले फुल मालाओं से श्रृंगारित किया गया। पंचमुखी बालाजी मंदिर, यज्ञशाला नर्मदेश्वर महादेव मंदिर को भगवा ध्वजा से सजाया गया। रामायण परिसर में केसरिया बंदरवाल श्रृंगारित की गई। शाम होते ही पंचमुखी बालाजी मंदिर रंग-बिरंगे विद्युत साज सज्जा से जगमगाता है। श्री राम कथा के निमित्त राम कथा परिसर के समीप चकरी झूले डॉलर मेला भी आयोजित किया जा रहा हैं। बच्चों का मनोरंजन होगा। मेंले में खिलौने एवं विभिन्न खान-पान की स्टाले भी सजेगी।

======================
तेज सर्द हवाओं के बीच संस्कार वाटिका का स्थापना दिवस पर्यावरण संकल्प के साथ मनाया
नीमच 7 जनवरी 2024 (केबीसी न्यूज़) संस्कार वाटिका स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत
वर्ष 08 जनवरी 2023 को ग्रुप द्वारा संस्कार वाटिका का लोकार्पण किया था और एक वर्ष पूर्ण होने पर ग्रुप साथियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर पेड़ पौधों की सिंचाई की गई जिसमें मनोज नागोरी, महेंद्र जैन, रतन नाहर, नीरज लसोड़, नवरतन बाबेल एवं पवन लसोड़ द्वारा वाटिका की प्रथम वर्षगांठ के रूप में एक आयोजन किया . एक दिन पहले 07 जनवरी 2024 को रविवार को प्रातः सभी दंपत्ति बच्चों सहित एकत्रित हुए और हर्षोल्लास के साथ संस्कार वाटिका की प्रथम वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रश्न मंच एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। पेड़ पौधों को पानी पिलाने का सेवा कार्य किया गया।
कार्यक्रम में पधारें सभी छोटे बच्चों के हाथों से प्रथम वर्षगांठ का केक सेलिब्रेशन करवाया गया। ग्रुप अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा आयोजक साथियों का माला द्वारा सभी साथियों का सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि ग्रीन बेल्ट की भूमि जो की संस्थाओं को विकसित करने के लिए दी गई थी, इन संस्थाओं में एकमात्र जैन सोश्यल ग्रुप संस्कार द्वारा ही संस्कार वाटिका के रूप में विकास किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}