रियासत के जमाने का विख्यात श्री राम विद्यालय अपना अस्तित्व खोता जा रहा
सीतामऊ -रियासत के जमाने का विख्यात श्री राम विद्यालय जो अपना अस्तित्व खोता जा रहा लगभग एक शताब्दी पर करने वाले स्कूल को रंग रोगन रखरखाव तरस रहा है आगामी 26 जनवरी से पहले इसका कायाकल्प होगा या इन्ही हालातो में 26 जनवरी का पर्व मनाया जायेगा जो उसमे पड़ लिखकर आज बड़े बड़े ओदे पर पहुंच गए और कई स्वयं टीचर बनाकर इसी स्कूल में अपनी सेवा दे रहे हे उनका भी कर्तव्य बनता है की इस विद्यालय का कयाकल्प किया जाए पर कोई नही चाहता स्कूल का कया कल्प हो जाए सब अपने अपने हाल में मस्त जेसे दिन अस्त मजदूर मस्त जेसी कहावत चरितार्थ होती दिखाई दे रही हे अब देखना होगा की 26 जनवरी से पहले जवाबदार अधिकारी इस विख्यात श्री राम विद्यालय का कया कल्प करते हे या नही इस स्कूल के बारे में कुछ तो शोंचो जबकि ऐसी स्कूल की बिल्डिंग पूरे जिले तो छोड़ो पूरे प्रदेश में कही नही मिलेगी सीतामऊ दरबार के द्वारा दान में दी थी अभी के जमाने लोग एक इंच जगह नही छोड़ते सोचो दरबार का कितना बड़ा दिल होगा की उन्होंने आज के हिसाब से करोड़ों रुपए की भूमि होगी फिर भी इसपर किसी का ध्यान नहीं पड़ता है।