नई दिल्ली:- देश (Country) में यूपीआई ट्रांजेक्शन दिन दूने रात चौगुने बढ़ते ही जा रहे हैं. साल 2023 के आखिरी महीने में भी यूपीआई ट्रांजेक्शन (UPI transactions) में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि हुई है. एक महीने में यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए 18.23 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. यह साल 2022 के इसी महीने के मुकाबले लगभग 54 फीसदी ज्यादा है. वहीं, साल 2023 में कुल यूपीआई ट्रांजेक्शन की संख्या 100 अरब से भी ज्यादा रही. इनके जरिए 182 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. इसमें 2022 के मुकाबले 44 फीसदी की वृद्धि हुई है.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) द्वारा पिछले साल के आंकड़ों के हिसाब से यूपीआई ट्रांजेक्शन 44 फीसदी बढ़कर लगभग 118 अरब पहुंच गए हैं. सिर्फ दिसंबर में 12.02 अरब ट्रांजेक्शन हुए, जो कि साल 2022 के दिसंबर के मुकाबले 42 फीसदी ज्यादा है. यूपीआई ट्रांजेक्शन में नवंबर में 17.40 लाख करोड़ और अक्टूबर में 17.16 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए. नवंबर में कुल यूपीआई ट्रांजेक्शन 11.24 अरब और अक्टूबर में 11.41 अरब रहे.
एनपीसीआई के अनुसार, 2022 में 74 अरब यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए थे जबकि 2023 में यही आंकड़ा 60 फीसदी बढ़कर 118 अरब ट्रांजेक्शन पर पहुंच गया. अगस्त, 2023 में यूपीआई ने 10 अरब ट्रांजेक्शन का आंकड़ा पहली बार पार किया था. इसके बाद इसमें लगातार उछाल आता जा रहा है. साल 2023 में यूपीआई के जरिए कुल 182 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. साल 2022 में 126 लाख करोड़ रुपये का भुगतान यूपीआई के जरिए हुआ था.